पांकी में बिजली का तार पेड़ पर गिरा, बिजली बाधित

पांकी-मेदिनीनगर मुख्य सड़क पर रन्ने-भरी गांव के समीप 33 हजार वो।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 05:02 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:48 PM (IST)
पांकी में बिजली का तार पेड़ पर गिरा, बिजली बाधित
पांकी में बिजली का तार पेड़ पर गिरा, बिजली बाधित

संवादसूत्र, पांकी , पलामू : पांकी-मेदिनीनगर मुख्य सड़क पर रन्ने-भरी गांव के समीप 33 हजार वोल्ट का बिजली का तार पेड़ पर गिर गया। इससे बिजली आपूर्ति सेवा बाधित हो गई। पांकी बिजली ऑफिस के संचालक बच्चन सिंह ने बताया कि रन्ने-भरी में तार गिरने से फॉल्ट बता रहा था। तार टूटकर गिरा था। उसे बना दिया गया है। पर अभी भी बिजली फॉल्ट बता रहा रहा है। इस कारण बिजली अभी बाधित है। बताया जाता है कि बिजली तार मरम्मत कार्य जारी है।

chat bot
आपका साथी