सासाराम-इंटरसिटी का परिचान 23 से, पुराने समय पर चलेगी ट्रेन

संवाद सहयोगी मेदिनीनगर (पलामू) रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 08635/08636 का प

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 06:54 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 06:54 PM (IST)
सासाराम-इंटरसिटी का परिचान 23 से, पुराने समय पर चलेगी ट्रेन
सासाराम-इंटरसिटी का परिचान 23 से, पुराने समय पर चलेगी ट्रेन

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 08635/08636 का परिचालन 23 जून से पुन: आरंभ हो रहा है। ट्रेन का परिचालन पुराने समय सारणी के अनुसार ही होगा। पलामू के सांसद वीडी राम ने पलामूवासियों को यह सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रेलमंत्री पीयूष गोयल व रेल महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी के प्रति आभार व्यक्त किया है। सांसद ने बताया वैश्विक कोरोना महामारी के कारण रेल मंत्रालय ने बहुत सारी ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया था। अब ट्रेनों का परिचालन सामान्य होने के बाद भी रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को आरंभ नहीं किया जा रहा था। इससे पलामू व गढ़वा के लोगों को आवागमन में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था। इस संबंध में पिछले दिनों रेलवे मंत्री व पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी पत्र लिखकर व व्यक्तिगत तौर पर कई बार मुलाकात कर ट्रेन को पुन: चालू करने का अनुरोध किया था। ट्रेन अपने पूर्व निर्धारित समय पर ही चलेगी।

बाक्स: इंटरसिटी के मोहम्मदगंज, हैदरनगर व उंटारी रोड में ठहराव की मांग

संवाद सूत्र, मोहम्मदगंज (पलामू) : स्थानीय लोगों ने रांची-इंटरसिटी एक्सप्रेस के परिचालन पुन: आरंभ कराने पर खुशी जाहिर की है। इनका कहना है कि कोरोना काल में बंद पड़ी यात्री ट्रेनों के कारण रेल यात्री को काफी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। बरवाडीह से डेहरी ऑन सोन तक परिचालित लोकल ट्रेनों का परिचालन सामान्य नहीं होने से गढ़वा रोड से जपला स्टेशन तक के यात्रियों को जिला मुख्यालय व बिहार के मुख्य बाजार डेहरी ऑन सोन जाने के बाद एक दिन रुक कर पुन: घर लौटने का बेवजह आर्थिक बोझ झेलना पड़ रहा है। इस परिस्थिति में पलामू सांसद से जिले के गढ़वा रोड से जपला के बीच मोहम्मद गंज, हैदरनगर उंटारी रोड स्टेशन रांची-सासाराम इंटरसिटी के ठहराव की मांग की गई है। उंटारी रोड से गढ़वा जिले के लोग भी रेल सुविधा जुड़े हुए है।

chat bot
आपका साथी