सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर बूथों का लिया फीडबैक

लेस्लीगंज लेस्लीगंज प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ सीओ विजय प्रकाश मरांडी में मंगलवार को सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 06:26 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 06:26 PM (IST)
सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर बूथों का लिया फीडबैक
सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर बूथों का लिया फीडबैक

संवाद सूत्र, लेस्लीगंज ,पलामू : लेस्लीगंज प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ सह सीओ विजय प्रकाश मरांडी ने मंगलवार को सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने प्रखंड के सभी 9 क्लस्टर व 83 बूथों का फीडबैक लिया। खासतौर पर  सभी बूथों में  पेयजल, रैंप, बिजली, शौचालय, फर्नीचर सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं  की जानकारी बीडीओ ने मांगी। इसमें क्लस्टर मजिस्ट्रेटों  ने बताया कि कुछेक बूथ में बिजली की व्यवस्था को छोड़कर सभी व्यवस्थाएं ठीक है। जहां कहीं भी कमियां थी उसका निदान किया जा चुका है। बैठक में बीडीओ ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को चुनाव से संबंधित कई आवश्यक निर्देश दिए। कहा कि चुनाव के एक दिन पूर्व हर हाल में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने आवंटित बूथ के अनुरूप पोलिग पार्टी को ले जाना सुनिश्चित करेंगे। सभी तरह की चुनाव से संबंधित सूचनाएं कंट्रोल को समय पर देते रहेंगे। बैठक में बीपीआरओ विनय कुमार शर्मा, सेक्टर मजिस्ट्रेट विजय उरांव, डेविड तिर्की, सुजीत कुमार पाल, बिपिन बिहारी सिंह, गोविद कच्छप, पांडे प्रेम प्रकाश शर्मा, गुलशेर अंसारी, लक्ष्मीनाथ लोहरा, संजय मिज आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी