चैनपुर के सोनपुरवा व तेलारी पहुंची राज्य की टीम

संवाद सहयोगी मेदिनीनगर स्वास्थ्य विभाग के तहत यूनिसेफ की राज्य स्तरीय टीम शनिवार को पलामू पहुंची। इस बीच पलामू जिला के चैनपुर प्रखंड के सोनपुरवा और तेलारी गांव का जायजा लिया गया। 10 नवंबर से पलामू शुरू हुआ विटामिन-ए अभियान के तहत गांव का जायजा लिया। घर-घर पहुंचकर स्थानीय लोगों से हकीकत जानने की प्रयास की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 07:25 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 07:25 PM (IST)
चैनपुर के सोनपुरवा व तेलारी पहुंची राज्य की टीम
चैनपुर के सोनपुरवा व तेलारी पहुंची राज्य की टीम

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर : स्वास्थ्य विभाग के तहत यूनिसेफ की राज्य स्तरीय टीम शनिवार को पलामू पहुंची। इस बीच पलामू जिला के चैनपुर प्रखंड के सोनपुरवा और तेलारी गांव का जायजा लिया गया। 10 नवंबर से पलामू शुरू हुआ विटामिन-ए अभियान के तहत गांव का जायजा लिया। घर-घर पहुंचकर स्थानीय लोगों से हकीकत जानने की प्रयास की। टीम में यूनिसेफ के अरविद कुमार के अलावा जिला कार्यक्रम प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता और चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बीपीएम सुनीता कुमारी शामिल थीं। बताया गया कि 10 दिसंबर तक पलामू में विटामिन-ए माह अभियान चलेगा। इसके तहत नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए का सीरप पिलाया जाना है। टीम के पदाधिकारियों ने घर-घर जाकर गांव में नियमित टीकाकरण आदि की जानकारी ली। पता चला कि सोनपुरवा में ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति निष्क्रिय है। संपूर्ण टीकाकरण आदि का रिकॉर्ड भी सही तरीके से मौजूद नहीं है। संबंधित साहिया को रिकार्ड संग्रहित कर कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। सोनपुरवा के 89 बच्चों को विटामिन ए का सीरप पिलाया जा सका है। पलामू हो कि विटामिन ए माह के तहत पलामू के लिए एक लाख 39 हजार बच्चों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। फिलहाल 78 प्रतिशत लक्ष्य हासिल हो सका है। टीम ने 10 दिसंबर के पूर्व शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया। डीपीएम दीपक गुप्ता ने बताया कि रणनीति तैयार कर हर हाल में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करना है।

chat bot
आपका साथी