अनलॉक वन का बारिश ने किया स्वागत

फोटो कैप्शन संवाद सहयोगी मेदिनीनगर शहर समेत जिले भर में गुरूवार सुबह और शाम बारिश हुई। अनलॉक-1 की यह पहली बारिश थी। कई लोगों ने बारिश का आनंद भी उठाया। इधर हल्की बारिश में बाजार क्षेत्र की सड़कें कीचड़ से सन गई। आम लोगों को पैदल-पांव चलने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसी तरह मुख्य मार्गों के अलावा गली-मुहल्लों में जलजमाव और नाली जाम हो गया। सुबह और शाम हुई बारिश ने व्यवसायियों के लिए चिता बढ़ा दी है। दुकानदार उज्जवल कुमार दिनेश कुमार शमशुद्दीन आदि ने बताया कि लंबे समय के बाद दुकान खोलने की इजाजत मिली तो मौसम ने मिजाज बदल लिया है। बारिश के कारण दुकानदारी ठप हो जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 08:30 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:22 AM (IST)
अनलॉक वन का बारिश ने किया स्वागत
अनलॉक वन का बारिश ने किया स्वागत

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर : शहर समेत पूरे पलामू जिले भर में गुरूवार सुबह और शाम बारिश हुई। अनलॉक-1 की यह पहली बारिश थी। कई लोगों ने बारिश का आनंद भी उठाया। इधर, हल्की बारिश में बाजार क्षेत्र की सड़कें कीचड़ से सन गई। आम लोगों को पैदल चलने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसी तरह मुख्य मार्गों के अलावा गली-मुहल्लों में जलजमाव और नाली जाम हो गया। मौसम विभाग के अनुसार पलामू में अबतक 5 मिमी बारिश हुई है। इधर सुबह और शाम हुई बारिश ने व्यवसायियों के लिए चिता बढ़ा दी है। दुकानदार उज्जवल कुमार, दिनेश कुमार, शम्सउद्दीन आदि ने बताया कि लंबे समय के बाद दुकान खोलने की इजाजत मिली तो मौसम ने मिजाज बदल लिया है। बारिश के कारण दुकानदारी ठप हो जाएगी। इधर स्थानीय चियांकी स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक प्रमोद कुमार ने बताया कि बारिश का यह मौसम नहीं है। बारिश से बागवानी वाले फसल को फायदा है। साथ ही भूमि का जलस्तर गिरने से बचेगा।

chat bot
आपका साथी