नीमहकीम के इलाज से किशोर की हुई मौत, बवाल

संवाद सूत्र हरिहरगंज पीपरा प्रखंड क्षेत्र के मधुबाना पंचायत के श्रीपालपुर गांव निवासी 16 वर्षी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 07:59 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:19 AM (IST)
नीमहकीम के इलाज से किशोर की हुई मौत, बवाल
नीमहकीम के इलाज से किशोर की हुई मौत, बवाल

संवाद सूत्र, हरिहरगंज : पीपरा प्रखंड क्षेत्र के मधुबाना पंचायत के श्रीपालपुर गांव निवासी 16 वर्षीय प्रकाश कुमार राम की रविवार को मौत हो गई। उसे अचानक पेट में दर्द हुआ था। उसका इलाज पीपरा बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक में सुदर्शन पासवान नामक पशु चिकित्सक ने की थी। इलाज के बाद उसे घर जाने को कहा गया। घर लौटने के क्रम में पुन: उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन पुन: सुदर्शन पासवान के पास ले गए। सुदर्शन ने उसे बेहतर इलाज के लिए हरिहरगंज ले जाने की सलाह दी। हरिहरगंज ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। इस संबंध में प्रकाश के पिता राम प्यारे राम ने पीपरा थाना में लिखित आवेदन देकर चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। पीपरा थाना प्रभारी अभिजीत गौतम ने मृतक के घर जाकर पूरी जानकारी ली। गौतम ने बताया कि संबंधित आरोपित चिकित्सक को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है। इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर स्थित पीएमसीएच भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी