अगहन पूर्णिमा पर मां मंगला गौरी मंदिर में हुई विशेष पूजा-अर्चना

अगहन मास की पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार को चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बंदुआ गांव स्थित मां मंगला गौरी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कार्यक्रम आयोजित की गई। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी पंडित अजय मिश्र ने सुंदरकांड का पाठ कराया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 06:49 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 06:13 AM (IST)
अगहन  पूर्णिमा पर मां मंगला गौरी मंदिर में  हुई विशेष पूजा-अर्चना
अगहन पूर्णिमा पर मां मंगला गौरी मंदिर में हुई विशेष पूजा-अर्चना

संवाद सूत्र, चैनपुर, पलामू : अगहन मास की पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार को चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बंदुआ गांव स्थित मां मंगला गौरी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कार्यक्रम आयोजित की गई। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी पंडित अजय मिश्र ने सुंदरकांड का पाठ कराया। साथ ही श्रद्धालुओं को भगवान सत्यनारायण की कथा सुनाई। विभिन्न वाद्य यंत्रों  के बीच  संगीतमय भजन कीर्तन से क्षेत्र गुंजायमान होता रहा।इस अवसर पर  मंदिर में प्रतिष्ठापित मां मंगला गौरी का विशेष श्रृंगार किया गया। विभिन्न प्रकार का भोग लगाया गया। विशेष आरती पूजन की गई ।इसके बाद मंदिर में प्रांगण में स्थापित हवन कुंड में वेद मंत्रों के बीच हवन हुआ। मौके पर विवेक मिश्र जगदीश सिंह राम चरित्र सिंह गणेश शर्मा बसंत राम राम चंद्रवंशी अशोक मिश्रा पिटू सिंह,आसुतोष मिश्र मौनी बाबा समेत सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद थे। बताते चलें कि पलामू जिले के चैनपुर प्रखंड अंतर्गत बंदुआ गांव स्थित मां मंगला गौरी मंदिर है। इसके अलावा बिहार के गया में ही मां मंगला गौरी का मंदिर स्थापित है। यहां पर शनिवार व मंगलवार को भीड़ उमड़ती है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु आकर यहां पूजा-अर्चना कर मनोवांछित फल की कामना करते हैं।

chat bot
आपका साथी