छहमुहान पर हुआ रावण दहन, हुई प्रतीकात्मक पूजा

लीड------------ रामनवमी आज नहीं निकलेगी शोभायात्रा घरों में त्योहार मनाएंगे लोग फोटो 20 ड

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 06:17 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 06:17 PM (IST)
छहमुहान पर हुआ रावण दहन, हुई प्रतीकात्मक पूजा
छहमुहान पर हुआ रावण दहन, हुई प्रतीकात्मक पूजा

लीड------------

रामनवमी आज, नहीं निकलेगी शोभायात्रा, घरों में त्योहार मनाएंगे लोग

फोटो 20 डालपी 16

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : चैत नवरात्र की अष्टमी तिथि मंगलवार की सुबह छह मुहान चौक पर रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व श्रीमहावीर नवयुवक दल जेनरल के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद जौहरी कर रहे थे। मौके पर शहर के विभिन्न अखाड़ा, झंडा प्रेमी व जेनरल के पदाधिकारी मौजूद थे। इससे पूर्व सोमवार की शाम कोरोना महामारी को देखते हुए सरकारी दिशा निर्देशों के तहत कोयल तट स्थित शिवाला मंदिर में परंपरानुसार सप्तमी की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। पूजा अर्चना के बाद प्रतीकात्मक तौर पर महावीरी झंडा को परिक्रमा कराया गया। शहर के विभिन्न अखाड़ा समिति ने भी अपने-अपने पूजा स्थल पर सप्तमी की पूजा अर्चना कर महावीरी झंडा को स्थापित किया। मालूम हो कि कोरोना को लेकर सरकार के निर्देश पर रामनवमी जूलूस व अन्य कार्यक्रमों पर प्रतिबंध है। सभी आखाड़े व पूजा समितियां इसका पालन कर रही हैं। रावण दहन कार्यक्रम में में जेनरल के संरक्षक युगल किशोर, सोनू सिंह नामधारी, मिथिलेश सिंह, नवीन तिवारी, अरविद अग्रवाल, प्रदीप जायसवाल, बब्लू चावला, प्रभात गुप्ता, हरिशंकर सिंह, सतीश पांडेय, श्यामजी चौधरी, विश्वेशवर गिरी, महामंत्री विजय ओझा, मंत्री मुकेश तिवारी, श्वेतांग गर्ग, राजहंस अग्रवाल, मोनू सोनी, राजकुमार बर्मन, छोटू त्रिपाठी, गुड्डू वर्मन, रंजीत चंद्रवंशी, छोटू जायसवाल, राहुल अग्रवाल, अमृत अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, भोला अग्रवाल, मुन्ना कुमार, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे। बुधवार को लोग रामनवमी का त्योहार मनाएंगे। इस वर्ष शोभायात्रा नहीं निकलेगी। लोग घरों में पूजा-अर्चना करेंगे। साथ ही प्रतीकात्मक ढंग से झंडों का मिलान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी