पारा शिक्षकों ने किया ई विद्या वाहिनी का विरोध

पांडू : रांची में आयोजित झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह में पारा शिक्षकों पर की गयी लाठीचार्ज की घटना की ¨नदा करते हुए एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है। इसे लेकर शनिवार से पांडू बीआरसी में ई विद्यावाहिनी के तहत होने वाले ज्ञान सेतु प्रशिक्षण का पारा शिक्षकों ने बहिष्कार किया। मौके पर पारा शिक्षकों ने जमकर सरकार विरोधी नारे भी लगाए। विरोध के बाद प्रशिक्षण ज्ञान सेतु प्रशिक्षण स्थगित रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 10:44 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 10:44 PM (IST)
पारा शिक्षकों ने किया ई विद्या वाहिनी का विरोध
पारा शिक्षकों ने किया ई विद्या वाहिनी का विरोध

पांडू : रांची में आयोजित झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह में पारा शिक्षकों पर की गयी लाठीचार्ज की घटना की ¨नदा करते हुए एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है। इसे लेकर शनिवार से पांडू बीआरसी में ई विद्यावाहिनी के तहत होने वाले ज्ञान सेतु प्रशिक्षण का पारा शिक्षकों ने बहिष्कार किया। मौके पर पारा शिक्षकों ने जमकर सरकार विरोधी नारे भी लगाए। विरोध के बाद प्रशिक्षण ज्ञान सेतु प्रशिक्षण स्थगित रहा। इसके बाद पारा शिक्षकों ने पांडू हाई स्कूल के मैदान में एक बैठक आयोजित की जिसकी अध्यक्षता एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के सदस्य अरविन्द विश्वकर्मा ने की। बैठक में सरकार के खिलाफ रणनीति तैयार की गयी। निर्णय लिया गया अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा। मौके पर मोर्चा सदस्य अर¨वद विश्वकर्मा ने कहा कि इस बार की लड़ाई सरकार से आर पार की होगी। मांगे पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा। कहा कि पारा शिक्षक सरकार की तानाशाह रवैये से डरने वाले नहीं हैं इस बार करो या मरो की स्थिति में पारा शिक्षक कमर कस कर तैयार हैं। इसके बाद सभी पारा शिक्षकों ने हाई स्कूल से सरकार विरोधी नारे लगाते हुए बांकी नदी पुल के पास पहुंचकर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। मौके पर अनिल विश्वकर्मा, राजेंद्र विश्वकर्मा, पृथ्वी प्रजापति, आरके पांडेय, शैलेंद्र ¨सह, हरिशंकर पांडेय, सुरेंद्र तिवारी, गौतम ¨सह, आशिया खातून, अंजुम आरा, अनीता कुमारी, कमला कुमारी, सुदामा पासवान, संदीप ¨सह, अमितेष पांडेय, सुदर्शन मोची, बिरेंद्र पाल, रमेश ठाकुर सहित सैकड़ों पारा शिक्षक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी