वैक्सीन के निर्माण में पेटेंट कानूनों में मिले ढील

संवाद सहयोगी मेदिनीनगर (पलामू ) स्वदेशी जागरण मंच की पलामू इकाई ने रविवार को संघ काया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 07:20 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 07:20 PM (IST)
वैक्सीन के निर्माण में पेटेंट कानूनों में मिले ढील
वैक्सीन के निर्माण में पेटेंट कानूनों में मिले ढील

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू ) : स्वदेशी जागरण मंच की पलामू इकाई ने रविवार को संघ कार्यालय में विश्व जागृति दिवस के रूप में पेटेंट फ्री वैक्सीन संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें मंच व अन्य संस्थाओं से जुड़े कार्यकर्ता कोविड वैक्सीन को सर्व सुलभ बनाने के लिए पेटेंट मुक्त करने की मांग के समर्थन में पोस्टर्स व बैनर के साथ शामिल हुए । मौके पर स्वदेशी जागरण मंच के प्रदेश सह संयोजक अंजनी कुमार सिन्हा ने कहा कि वैश्विक मानवता आज कोरोना के रूप में एक अभूतपूर्व संकट व त्रासदी का सामना कर रही है । पिछले लगभग एक वर्ष में दुनिया भर में 37 लाख से अधिक व सिर्फ भारत में 3.4 लाख से अधिक लोगों की असमय मृत्यु हो गई है । पूरी मानवता को कोरोना से बचाने के लिए दुनिया को करीब 14 अरब वैक्सीन डोज की जरूरत है। जबकि पिछले करीब छह माह में सभी आठ फार्मा कंपनियों द्वारा कोविड टीकों का अपेक्षाकृत कम उत्पादन किया जा सका है । इससे दुनिया की योग्य आबादी को टीका लगने में दो से तीन साल लग सकते हैं। विश्व व्यापार संगठन के प्रावधानों के तहत पेटेंट कानून व बौद्धिक संपदा अन्य फार्मा कंपनियों को इन टीकों के निर्माण की अनुमति नहीं देता हैं । अब वैक्सीन व दवाओं का उत्पादन बढ़ाने के लिए पेटेंट कानूनों में ढील देने की जरूरत है । इसे लेकर विश्व व्यापार संगठन पर दबाव बनाने के लिए रविवार को विश्व जागृति दिवस मनाया जा रहा है। बाद में मंच के सदस्य संघ कार्यालय से निकलकर छह मुहान पहुंचे। मौके पर राष्ट्रीय परिषद सदस्य विवेक सहाय, जिला संयोजक रमेश प्रसाद, संरक्षक धनंजय सिंह, उजाला प्रसाद, सुनिल गुप्ता, राकेश कुमार, जयप्रकाश अग्रवाल, गोपाल प्रसाद, कामेश्वर सिंह व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी