पारा शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस

पंडवा : पंडवा प्रखंड के पारा शिक्षकों ने बुधवार को मशाल जुलूस निकाला। जुलूस पंडवा बीआरसी से निकलकर क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 10:38 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 10:38 PM (IST)
पारा शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस
पारा शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस

पंडवा : पंडवा प्रखंड के पारा शिक्षकों ने बुधवार को मशाल जुलूस निकाला। जुलूस पंडवा बीआरसी से निकलकर कोलियारी मोड़ होते हुए पड़वा बाजार स्थित स्वर्गीय जगदेव की प्रतिमा के समक्ष पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। इसका संचालन प्रखंड अध्यक्ष संजय पांडेय ने किया। सभा में राज्य इकाई सदस्य अभय द्विवेदी ने कहा कि सरकार ने जिस कमेटी का निर्माण किया था, उसे सात दिनों के अंदर रिपोर्ट सौंपनी थी। 140 दिन बीतने के बावजूद रिपोर्ट नहीं सौंपी गई। यह पारा शिक्षकों के साथ छलावा है। वे लोग सरकार के रवैया से नाराज होकर आंदोलन के लिए विवश हैं। इस आंदोलन की शुरुआत मशाल जुलूस द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने 22 व 23 सितंबर को रांची राज भवन के पास आयोजित धरना कार्यक्रम में पारा शिक्षकों से शामिल होने की अपील की। कार्यक्रम में प्रखंड के सचिव राजीव रंजन, मीडिया प्रभारी राजीव तिवारी, प्रदीप ¨सह, मुकेश , शशि, मिथिलेश, सतेंद्र, श्रीकांत, हेमंत, चंदन, नीरज, मनोज, भोला, गंगा, कुलदीप, दिलीप समेत दर्जनों पारा शिक्षक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी