कोविशील्ड कोरोना टीकाकरण में पलामू राज्य में पहले स्थान पर

संवाद सहयोगी मेदिनीनगर (पलामू) कोरोना संक्रमण से पूरा देश जूझ रहा है लेकिन अब टीका

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 06:54 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 06:54 PM (IST)
कोविशील्ड कोरोना टीकाकरण में पलामू राज्य में पहले स्थान पर
कोविशील्ड कोरोना टीकाकरण में पलामू राज्य में पहले स्थान पर

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : कोरोना संक्रमण से पूरा देश जूझ रहा है लेकिन अब टीका आने के बाद कोरोना से अंतिम जंग लड़ रहे हैं। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना का टीका दिया जा रहा है। टीकाकरण के मामले में पलामू राज्य भर में पहले स्थान पर है। इस स्थान को बरकरार रखने के लिए सामूहिक सहयोग की जरूरत है। उक्त बातें पलामू के सिविल सर्जन डा. जान एफ केनेडी ने कही। वे गुरुवार को मेदिनी राय मेडिकल कालेज अस्पताल स्थित अधीक्षक कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पलामू में अब तक 83 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों ने पहले फेज में कोविड-19 का टीकाकरण कराया है। दूसरे स्थान पर बोकारो व तीसरे स्थान पर गिरिडिह जिला है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को कोविड-19 पोर्टल पंजीयन के लिए खुल जाएगा। इससे टीकाकरण नहीं कराने वाले स्वास्थ्य कर्मी मेदिनी राय मेडिकल कालेज अस्पताल परिसर में स्थापित नियंत्रण कक्ष में अपना पंजीयन करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों की पूरी टीम व पलामू के उपायुक्त का प्रयास भी सराहनीय रहा है। इस कारण वर्तमान समय में कोविड-19 टीकाकरण में झारखंड में पलामू पहले पायदान पर पहुंच सका है। कहा कि पलामू में मास्क लगाने और शारीरिक दूरी का पालन करने की दिशा में अब लोग थोड़ी लापरवाही बरत रहे हैं। अगले दो माह तक लोग मास्क लगाए व शारीरिक दूरी का पालन करेंगे तो यह जिला पूरी तरह कोविड-19 से सुरक्षित रहेगा। जिला मलेरिया पदाधिकारी डा. एमपी सिंह ने कहा कि शुक्रवार से हुसैनाबाद में स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण प्रारंभ होगा। आगे भी पलामू कोविड-19 के टीकाकरण में पहला स्थान पर बना रहे, इसके लिए सभी लोगों का सहयोग जरूरी है। कोविड-19 के टीकाकरण के लिए दूसरे खेप का टीका उपलब्ध हो गया है। यूनिसेफ के क्षेत्रीय समन्वयक मनीष प्रियदर्शी ने कहा कि पलामू प्रमंडल के लिए 21 हजार डोज टीका उपलब्ध हो गया है। इसमें 12 हजार पांच सौ डोज पलामू, पांच हजार गढ़वा और छह हजार पांच सौ डोज लातेहार जिला के लिए है। फिलहाल टीका को रिजनल कोल्डचेन स्टोरेज सेंटर में रखा गया है। गढ़वा व लातेहार को वैक्सीन वैन से टीका की आपूर्ति कर दी जाएगी। मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक दीपक कुमार, जिला लेखा प्रबंधक अनल कुजूर, अस्पताल प्रबंधक सुनीत श्रीवास्तव, शहरी डीपीएम सुखराम, डा. अनुप, शशिकांत, डीइआइसी प्रबंधक पीयूष सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी