बेटियां होती हैं घर की लक्ष्मी : एसपी

संवादसूत्र हरिहरगंज (पलामू) बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति की आयोजित दहेज रहित 5वां सामूहिक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 07:08 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 07:08 PM (IST)
बेटियां होती हैं घर की लक्ष्मी : एसपी
बेटियां होती हैं घर की लक्ष्मी : एसपी

संवादसूत्र, हरिहरगंज (पलामू): बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति की आयोजित दहेज रहित 5वां सामूहिक विवाह समारोह हरिहरगंज के सीमावर्ती बिहार के कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत पिपरा बगाही सूर्य मंदिर परिसर में संपन्न हुआ। इसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पलामू के एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह उर्फ जब्बर सिंह व संचालन शिक्षक नीरज कुमार पाठक ने किया। मौके पर एसपी चंदन कुमार सिन्हा व उनकी पत्नी कंचन सिन्हा ने विवाह के बंधन में बंधे जोड़ों को आशीर्वाद दिया। परिणय सूत्र में बंधे सभी जोड़ों को अपनी ओर से अंगूठी, पायल व चांदी का सिदूर दानी उपहार स्वरूप भेंट किया। एसपी ने कहा कि बेटी बोझ नहीं बल्कि घर की लक्ष्मी होती हैं। कहा कि दहेज समाज के लिए अभिशाप है। सामूहिक विवाह से यह अभिशाप मिटेगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डा. विजय राज सिंह, कंचन सिन्हा, जेपी गुप्ता, प्रमोद सिंह, रवि जायसवाल, अजय स्वर्णकार, विश्वदीप गुप्ता, महेश उर्फ पिटू, ओमप्रकाश अकेला आदि ने विशेष भूमिका निभाई। समारोह में बिहार सिवान के पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह, हरिहरगंज थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास, छतरपुर थाना प्रभारी गौतम कुमार, बिहार औरंगाबाद जिला के कुटुंबा थाना अध्यक्ष कमलेश राम समेत राजेश प्रसाद गुप्ता, रामानुज सिंह उर्फ गुड्डू, मृत्युंजय सिंह, शंकर गोस्वामी, राजेश शौंडिक, विकास विश्वकर्मा, रणविजय सिंह, कमलेश सिंह, युगेश सिंह, प्रदीप सिंह, मुकेश मउवार आदि बड़ी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे । सभी जोड़ों को दिया गया उपहार :

सामूहिक विवाह समारोह में 19 जोड़ों की शादी रचाई गई। सभी के लिए अलग-अलग मंडप बनाया गया था। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ फेरे लिए गए। आयोजक समिति ने उपहार स्वरूप पलंग, बर्तन, सिलाई मशीन व गहने दिए।

chat bot
आपका साथी