सरकार पहुंची जनता के द्वार, समस्याओं का हुआ निदान

लीड--------------- चैनपुर प्रखंड के बुढ़ीवीर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन उमड़ी भ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 06:40 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 06:40 PM (IST)
सरकार पहुंची जनता के द्वार, समस्याओं का हुआ निदान
सरकार पहुंची जनता के द्वार, समस्याओं का हुआ निदान

लीड---------------

चैनपुर प्रखंड के बुढ़ीवीर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन, उमड़ी भीड़ फोटो: 25 डीजीजे13

कैप्शन: कार्यक्रम का उदघाटन करते डीएसओ संवाद सूत्र, चैनपुर (पलामू): आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में जन समस्याओं का तत्काल निष्पादन किया जा रहा है। जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। ग्रामीण इसका लाभ उठाएं। उक्त बातें जिला सहकारिता पदाधिकारी अश्विनी कुमार ओझा ने कही। वे गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के बुढ़ीवीर में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बोल रहे थे। कहा कि शिविर में पूरा प्रखंड व अंचल कार्यालय मौजूद है। सभी विभागों के अलग-अलग स्टॉल लगाए गए हैं। संबंधित स्टॉल पर जाकर समस्याओं का निराकरण कराएं। ओझा ने कहा कि चालू वर्ष में पंचायत में ही पैक्स के माध्यम से धान की खरीदारी की जाएगी। इससे किसानों को अनावश्यक चक्कर काटना नहीं पड़ेगा। बीडीओ गिरवर मिज ने कहा कि शिविर में ऑन स्पॉट समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। इसका सीधा लाभ मिलेगा। सीओ संजय बाखला ने कहा कि शिविर में समस्याओं को पंजीकृत किया जाता है। यह राज्य सरकार के संज्ञान में भी रहता है। कार्यक्रम में एमओ रजनीकांत पांडेय,पंसस अरविद तिवारी ,बीपीओ सबाउद्दीन आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मनु प्रसाद तिवारी ने किया। उन्होंने शिविर आयोजन के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि यह महत्वाकांक्षी कार्यक्रम 28 दिसंबर तक संचालित होगा। मौके पर मुखिया सूर्यमानी देवी, उप मुखिया अहमद अंसारी, सीआई पोलीकार्प तिर्की,बीसीओ हेरमन कुजूर, पंचायत सचिव राधेश्याम राम,बबलू पांडेय सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए शिविर में पशुपालन,कृषि, राजस्व, आपूर्ति,स्वास्थ्य, मनरेगा आदि विभाग के स्टाल शामिल थे। समस्याओं के निराकरण के लिए स्टालों पर लंबी लाइन लगी रही।

chat bot
आपका साथी