भाजपा नेता की हत्या के विरोधा में दिखा आक्रोश, बंद रखीं दुकानें

संवाद सूत्र हरिहरगंज (पलामू) हरिहरगंज में भाजयुमो के जिला कोषाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव की ह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Nov 2021 06:41 PM (IST) Updated:Sun, 14 Nov 2021 06:41 PM (IST)
भाजपा नेता की हत्या के विरोधा में दिखा आक्रोश, बंद रखीं दुकानें
भाजपा नेता की हत्या के विरोधा में दिखा आक्रोश, बंद रखीं दुकानें

संवाद सूत्र, हरिहरगंज (पलामू) : हरिहरगंज में भाजयुमो के जिला कोषाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव की हत्या से आक्रोशित स्वजन समेत ग्रामीणों ने थाना के समीप एनएच 98 मेदिनीनगर-औरंगाबाद मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। इससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जामकर्ता हत्या के आरोपितों की अविलबं गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। करीब तीन घंटे तक जाम लगा रहा। बाद में छतरपुर अनुमंडल के डीएसपी अजय कुमार, स्थानीय थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास व हुसैनाबाद-हरिहरगंज के पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता के आश्वासन पर जाम हटा। इधर स्थानीय अधिकांश व्यवसायियों ने स्वेच्छा से अपनी-अपनी दुकानें बंद रखीं। पूरे दिन मृतक के स्वजनों से मिलने को लोगों का आना-जाना लगा रहा। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। चार भाई बहनों में सबसे बड़े भाजयुमो नेता सुमित श्रीवास्तव सरल स्वभाव व मृदुभाषी थे। उनका शहरी क्षेत्र भगत तेंदुआ स्थित एसआरएम चित्रांश आईटीआई, पब्लिक स्कूल व नदी रोड सीता हाई स्कूल मैदान के समीप होटल अमृत संचालित होता था। उनके पिता विजय सिन्हा पेशे से अधिवक्ता और मां अमृता सिन्हा शिक्षिका हैं।

बाक्स..अपराधियों की शीघ्र होगी गिरफ्तारी : डीएसपी

हरिहरगज : छतरपुर के डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि प्रथम ²ष्टया हत्याकांड के अंजाम में परिचित लोगों का शामिल होना प्रतीत होता है। बावजूद पुलिस सभी बिदुओं पर गंभीरता से अनुसंधान कर रही है । शीघ्र ही हत्याकांड में चिहित अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी। हत्या कैसे हुई इसका खुलासा अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा। बाक्स..भाजपा व व्यवसायियों में आक्रोश

हरिहरगंज : भाजपा मंडल अध्यक्ष बलू बलराम, सांसद प्रतिनिधि अरूण मिश्रा, दिनेश गुप्ता मुन्ना विश्वकर्मा व पप्पू शौंडिक समेत कई व्यवसायियों में घटना को लेकर आक्रोश है। उन्होंने हरिहरगंज बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है। चेतावनी दी है कि शीघ्र ही अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तो आंदोलन करेंगे। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

chat bot
आपका साथी