ग्रामीणों के प्रयास दो गांवों के बीच तनाव खत्म

संवाद सूत्र पंडवा (पलामू) पंड़वा प्रखंड के पतरा में लामी व छेछौरी गांव के बीच हुई मारपीट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 07:00 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 07:00 PM (IST)
ग्रामीणों के प्रयास दो गांवों के बीच तनाव खत्म
ग्रामीणों के प्रयास दो गांवों के बीच तनाव खत्म

संवाद सूत्र, पंडवा (पलामू): पंड़वा प्रखंड के पतरा में लामी व छेछौरी गांव के बीच हुई मारपीट की घटना हल करने को लेकर बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता पतरा पंचायत के मुखिया भवनाथ सिंह ने की। इसमें लामी, छेछौरी, झरी गांव के गणमान्य लोगों के साथ-साथ पाटन अंचल के पुलिस निरीक्षक बीडी पासवान व पड़वा थाना प्रभारी रूपेश कुमार दुबे शामिल थे। मालूम हो कि दशहरा के दिन छेछौरी व लामी गांव के बीच मारपीट की घटना हुई थी। इसमें दोनों तरफ के 10 लोग घायल हो गए थे। मारपीट की घटना के बाद दोनों गांव के बीच तनाव का माहौल था। पिछले दो दिनों से पड़वा पुलिस गांव में कैंप किए हुई थी। बैठक में बताया गया कि गलतफहमी के कारण मामूली विवाद को लेकर मारपीट की घटना हो गई। इसके बाद दोनों गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गया था। दोनों गांव के लोगों ने बैठक में स्पष्ट रूप से कहा कि आज के बाद एक दूसरे गांव के लोगों के प्रति कोई द्वेष नहीं रहेगा। लहले की तरह मधुर संबंध बनाए रखने का संकल्प लिया। पुलिस निरीक्षक बीडी पासवान ने कहा कि ग्रामीणों की यह अच्छी पहल है लेकिन आमजनों को माहौल खराब करने वाले असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है। एक-दो लोगों के कारण पूरे गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। ऐसे लोगों से सभी परहेज करें। दोषी को सामाजिक दंड भी दें। मौके पर बसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजन मेहता,अनुज सिंह, संजय चंद्रवंशी, ब्रजभूषण मेहता, दीपक प्रसाद, विपीन सिंह, रामपृत सिंह, मुखिया अजय पासवान, उदय सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी