छतरपुर में एक महिला समेत तीन की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत

संवाद सूत्र छतरपुर (पलामू) पलामू जिला के छतरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन अलग-अलग जगहों से गुरु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Oct 2021 06:35 PM (IST) Updated:Fri, 01 Oct 2021 06:35 PM (IST)
छतरपुर में एक महिला समेत तीन की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत
छतरपुर में एक महिला समेत तीन की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत

संवाद सूत्र, छतरपुर (पलामू) : पलामू जिला के छतरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन अलग-अलग जगहों से गुरुवार की शाम से शुक्रवार की सुबह तक एक महिला सहित तीन शव बरामद किए गए हैं। एक मामले में छतरपुर थाना पुलिस महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने दो शवों गुरुवार की देर शाम बरामद किया था। एक शव शुक्रवार की सुबह बरामद किया है। बताया जाता है कि ग्रामीणों की सूचना पर छतरपुर थाना क्षेत्र के चराई पंचायत अंतर्गत चराई कुटिया के समीप बैरागी डैम से 55 वर्षीय रामपति भुइयां का शव बरामद किया गया। वह छतरपुर थाना के लोहराही गांव का निवासी था। वह अपने पुत्र संजय भुइयां के पास इलाज के लिए चर्राइ गया था। सुबह उसका शव बैरागी डैम से बरामद हुआ। इससे पहले छतरपुर थाना अंतर्गत तेलाड़ी गांव में पुलिस ने 25 वर्षीया अमरावती देवी पति मनोज भुइयां का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया है। ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन पति-पत्नी में झगड़ा होता रहता था। इधर घटना के बाद मृतका के स्वजनों ने पति मनोज को पकड़कर छतरपुर थाना पुलिस को सौंप दिया है। छतरपुर थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि महिला की मौत के मामले में पुलिस हत्या व आत्महत्या दोनों बिदुओं पर जांच कर रही है। हिरासत में लेकर उसके पति से पूछताछ की जा रही है। बताया कि दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर स्थित एमआरएमसीएच भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। इधर पुलिस ने छतरपुर निवासी 55 वर्षीय रामविलास यादव पिता तुलसी यादव का शव लोहराही से जपला जानेवाली सड़क के पास से बरामद किया है। थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले के हर बिदु पर जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी