फिनांस कंपनी के एजेंट से लूटकांड का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, दो फरार

संवाद सूत्र चैनपुर (पलामू) चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़वा-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग स्थित यादव होटल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Oct 2021 06:30 PM (IST) Updated:Fri, 01 Oct 2021 08:48 PM (IST)
फिनांस कंपनी के एजेंट से लूटकांड का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, दो फरार
फिनांस कंपनी के एजेंट से लूटकांड का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, दो फरार

संवाद सूत्र, चैनपुर (पलामू) : चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़वा-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग स्थित यादव होटल के समीप हुए लूटकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इसमें शामिल तीन सड़क लुटेरों को पुलिस ने दबोचा है। ये जानकारी चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार ने प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लुटरों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। बताया कि 13 सितंबर को मिडलैंड माइक्रोफिन लिमिटेड के ब्रांच आफिस बारालोटा के एजेंट गोपाल कुमार ने चैनपुर थाना में मामला दर्ज कराया था। बताया था कि चैनपुर थाना क्षेत्र के चंढनवा से लोन का पैसा इकट्ठा कर मेदिनीनगर वापस लौट रहे थे। इसी क्रम में गढ़वा-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग स्थित यादव होटल के पास चार अज्ञात बाइक सवारों ने हथियार के बल पर एक लाख 57 हजार रुपये नकद समेत मोबाइल व बैग में रखे अन्य सामान लूट लिए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर घटना में शामिल तीन अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया। लूटी गई मोबाइल, घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल व अन्य सामान अपराधियों की निशानदेही पर बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधियों में कंकारी निवासी विनोद पाल के पुत्र रवि कुमार पाल व अशोक चौधरी के पुत्र अनिल चौधरी समेत चढ़नवा निवासी बुचुन चौधरी के पुत्र संजय चौधरी का नाम शामिल है। थाना प्रभारी ने बताया कि चढ़नवा निवासी संजय चौधरी एजेंट गोपाल कुमार के पास पैसा जमा किया करता था। उसे मालूम हुआ कि काफी मात्रा में पैसा लेकर एजेंट वापस जाता है तो उसने इसकी रेकी की। उसके बाद कंकारी के अपराधियों से इसकी चर्चा करते हुए पांच लोगों ने घटना को अंजाम दिया। संजय चौधरी का ससुराल पीडरा में है। ऐसी स्थिति में कंकारी के अपराधियों से उसकी जान पहचान पहले से ही थी। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में शामिल दो अपराधी अब भी फरार हैं। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद लाकड़ा, नंद किशोर दास ,सहदेव सिंह, अमन कुमार ,शशि रंजन, रविशंकर व आरक्षी सुधीर कुमार पांडेय शामिल थे।

chat bot
आपका साथी