पलामू में जेपीएससी की परीक्षा में 79.15 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए शामिल

जागरण टीम पलामू झारखंड लोक सेवा आयोग के तहत रविवार को पलामू जिला के 50 केंद्रों पर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 06:55 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 06:55 PM (IST)
पलामू में जेपीएससी की परीक्षा में 79.15 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए शामिल
पलामू में जेपीएससी की परीक्षा में 79.15 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए शामिल

जागरण टीम, पलामू: झारखंड लोक सेवा आयोग के तहत रविवार को पलामू जिला के 50 केंद्रों पर आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में 79.15 प्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इन सभी केंद्रों पर 15649 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। इसमें प्रथम पाली में 12404 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। इसमें 3245 अनुपस्थित रहें। दूसरी पाली में 12386 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। इसमें 3263 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहें। परीक्षा को लेकर सदर अनुमंडल के नगर निगम क्षेत्र सहित चैनपुर, नीलाबंर-पीतांबरपुर व पंडवा प्रखंड में कुल 50 केंद्र बनाए गए थे। इसे लेकर 80 दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व जवान प्रतिनियुक्त किए गए थे। पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर स्थित जिला स्कूल परीक्षा केंद्र पर 576 में 478 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। केंद्राधीक्षक की भूमिका प्राचार्य करूणा शंकर तिवारी व सहायक केंद्राधीक्षक की भूमिका अंबरीश प्रज्ञेय ने निभाई। परीक्षा प्रमुख के रूप में जगदीश यादव ने अपने दायित्व का निर्वाहन किया। दंडाधिकारी के रूप में कनीय अभियंता चंद्रदेव कुमार पुलिस बल के साथ तैनात थे। जिला स्कूल के शिक्षक मनोज कुमार,हुमेद अराफात,प्रमोद पांडेय, संजय पाठक,बशिष्ट महतो,नीलम सुरीन,निरूपंमा सिंह समेत 50 शिक्षकों ने बतौर वीक्षक अपनी भूमिका निभाई। इधर नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड में पहली बार रविवार को जेपीएससी का परीक्षा आयोजित हुई। यहां रामकेश्वर उच्च विद्यालय कुंदरी व राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय लेस्लीगंज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। परीक्षा को लेकर दोनों विद्यालयों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी। रामकेश्वर उच्च विद्यालय कुंदरी मे 240 अभ्यर्थियों में 190 परीक्षा में शामिल हुए। राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय लेस्लीगंज में 180 परीक्षार्थियों में 152 ने परीक्षा दी। लेस्लीगंज में मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त बीपीआरओ विनय कुमार शर्मा व कुंदरी में बीडब्ल्यूओ प्रमोद जायसवाल की उपस्थिति में परीक्षा संपन्न हुई है। परीक्षार्थियों को जांच कर केंद्र में प्रवेश कराया गया। पंडवा प्रखंड में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसमें मवि.पंडवा,मवि.लोहडा व सूरत प्लस टू उच्च विद्यालय लोहड़ा में परीक्षा हुई। इन केंद्रों में 624 परीक्षार्थीयों में 492 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 132 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मौके पर उपस्थित उड़न दस्ता सह पंडवा सीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव मौजूद थे। केंद्राधीक्षक दिव्या टोप्पो, अवधेश कुमार, सुजाता कुमारी, मजिस्ट्रेट प्रगाश राम,वीक्षक धर्मेन्द्र दुबे, रंजीत सिंह, अंजू कुमारी, मीनाक्षी आदि ने अपने दायित्व को निभाया।

chat bot
आपका साथी