अंतराज्यीय बसों सहित तीन सवारी ट्रेनों का परिचालन शुरू

संवाद सहयोगी मेदिनीनगर (पलामू) झारखंड सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत पाबंदियो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 07:06 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 07:06 PM (IST)
अंतराज्यीय बसों सहित तीन सवारी ट्रेनों का परिचालन शुरू
अंतराज्यीय बसों सहित तीन सवारी ट्रेनों का परिचालन शुरू

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : झारखंड सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत पाबंदियों में दिए छूट के बाद रविवार से जिला मुख्यालय से अंतराज्यीय बसों का परिचालन आरंभ कर दिया गया। हालांकि पहले दिन कम ही यात्री दिखें, लेकिन बस कंपनियों से जुड़े कर्मियों में हर्ष व उत्साह का माहौल देखा गया। इनका कहना था कि बसों का परिचालन बंद हो जाने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अब सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार ही परिचालन सुनिश्चित कराया जाएगा। बस कर्मी सत्यनारायण सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के बाद रविवार को पहली बार काउंटर खोला गया है। यात्री भी टिकट बुकिग कराने के लिए आने लगे है। पलामू जिला ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार का फैसले पर खुशी जताई है। बताया कि महीनों बाद पटना के लिए आज रविवार मेदनीनगर बस स्टैंड से बस खुल रही है। बस मालिकों की स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है। बैंकों का किस्त कैसे चुकाने को लेकर सभी परेशान थे। अब कुछ आशा जगी है। वहीं, डालटनगंज रेलवे स्टेशन से हो कर गुजरने वाली बरवाडीह-डेहरी आन सोन जीडीआर सवारी ट्रेन व बरकाकाना-डेहरी आन सोन सवारी ट्रेन को स्पेशल ट्रेन का दर्जा देकर चलाया जा रहा है। इससे यात्रियों कुछ बढ़े हुए भाड़ा पर सफर करना पड़ेगा। वहीं गोमो-चोपन पैसेंजर ट्रेन को विस्तार कर चौपन तक चलाया जा रहा है। बता दे कि उक्त सभी ट्रेनों का परिचालन मार्च 2020 से ही बंद था। अभी भी शटल सवारी ट्रेन के नहीं चलाए जाने से यात्रियों में रोष देखा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी