जर्जर पथ से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

संवाद सूत्र हरिहरगंज (पलामू) पिपरा प्रखंड क्षेत्र के पिपरा बाजार से पिपरा गांव जाने वाली पीस

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 07:45 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 07:45 PM (IST)
जर्जर पथ से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
जर्जर पथ से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

संवाद सूत्र, हरिहरगंज (पलामू): पिपरा प्रखंड क्षेत्र के पिपरा बाजार से पिपरा गांव जाने वाली पीसीसी सड़क जर्जर रहने के कारण ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। प्रतिनिधियों व अधिकारियों के ध्यान नहीं दिए जाने के कारण ग्रामीणों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया। इस नेतृत्व वीरेंद्र सिंह ने किया। सभी ने टूटी सड़क पर खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया। बाद में गांव स्थित देवी मंदिर के प्रांगण में चौपाल लगाकर एक स्वर में शीघ्र ही प्रखंड प्रशासन से सड़क मरम्मत करने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि कई जगहों पर सड़क पर बनाए गए पुल -पुलिया क्षतिग्रस्त हो गए हैं । जर्जर सड़क और उसपर बने गड्ढे अक्सर हादसे को दावत दे रहे हैं । इससे बरसात के दिनों में कभी भी बड़े हादसे हो सकते हैं। चरपहिया वाहन चालकों की काफी परेशानी हो रही है। साथ ही अक्सर दुर्घटनाएं भी हो रही है। टूटी सड़क के कारण लोगों को पिपरा बाजार जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। इससे बीमारी की स्थिति में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पिपरा गांव के नाम पर ही पिपरा प्रखंड का नामकरण हुआ है । बावजूद सैंकड़ों घरों की आबादी वाले गांव की मुख्य सड़क बदतर है। प्रदर्शनकारियों में कपिलदेव राम, बिशुन देव गुप्ता, महावीर साव, रामजी राम, रविद्र सिंह, तेजन सिंह, पप्पू यादव, बनारसी यादव, श्यामजी पासवान, राजकुमार पासवान, लाल कुंवर सिंह, चनु गुप्ता, संतोष प्रजापति, लव सिंह, छोटू ठाकुर, विजय ठाकुर चंद्रदेव भुईयां, जनेश्वर भुईयां सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे । कोट:

स्थल का निरीक्षण कर जर्जर सड़क की मरम्मत के लिए शीघ्र ही पहल की जाएगी ।

अनिता केरकेट्टा,बीडीओ,पिपरा,पलामू।

chat bot
आपका साथी