बच्चों के अंदर हो देशभक्ति की भावना : डा. खान

संवाद सूत्र मेदिनीनगर (पलामू) बच्चों के अंदर देशभक्ति की भावना होनी चाहिए। साथ ही शहीदों

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 07:29 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 07:29 PM (IST)
बच्चों के अंदर हो देशभक्ति की भावना : डा. खान
बच्चों के अंदर हो देशभक्ति की भावना : डा. खान

संवाद सूत्र, मेदिनीनगर (पलामू) : बच्चों के अंदर देशभक्ति की भावना होनी चाहिए। साथ ही शहीदों के लिए सम्मान की जरूरत है। उक्त बातें एमके डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डा. जीएन खान ने कही। वे कारगिल विजय दिवस की स्मृति में एमके डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित पाठ्य सहगामी क्रिया कलाप कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे कल के जिम्मेदार नागरिक होंगे। उनके अंदर देशभक्ति की भावना जागृत हो स्कूल परिवार का धेय्य है। उन्होंने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों, निर्णायकों, संचालकों व सदन के प्रमुखों को धन्यवाद के साथ शुभकामनाएं दी। विद्यालय के एलकेजी से द्वादश तक के विद्यार्थी छह सदनों में विभक्त होकर भाग लिया। एलकेजी व यूकेजी के विद्यार्थी देशभक्ति कविता पाठ में प्रतिभागी थे। इसमें तन्मय व शंभवी कृश ने प्रथम वैदेही द्वितीय व अक्षरा तृतीय स्थान, अमन जाहनवी, शान्वी भाव्या, काव्या व अलंकार को सांत्वना पुरस्कार के लिए चयन हुए। अनुच्छेद लेखन में अमिशी व सबूज प्रथम, परिणिति शिवम द्वितीय व तेजस तृतीय स्थान व दक्ष ,आराध्या ,शौर्य, आदर्श व अर्पित सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित हुए। चित्र निर्माण प्रतियोगिता में शिप्रा, शानवी व नैतिक प्रथम, साजिब व नवनीत द्वितीय, विद्या किसलय व आयुषी तृतीय, आदित्य, अद्विका, आयुध अभिषेक सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित हुए। देशभक्ति कविता पाठ में कक्षा षष्ट से अष्टम तक में अक्षत प्रथम, साक्षी द्वितीय, रितिका तृतीय व साक्षी व अस्मिना सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित हुई। निबंध प्रतियोगिता में अंजलि प्रथम, सोनाक्षी द्वितीय, श्रुति तृतीय व साकेत, रितिका, श्रेया सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित हुए। द्वादश कक्षा के छात्र हिदी भाषण प्रतियोगिता में अपेक्षा प्रथम, सृष्टि द्वितीय, तान्या तृतीय स्थान व अमन नवेन्दु व सायना का चयन सांत्वना पुरस्कार के लिए हुआ।

chat bot
आपका साथी