ईमानदारी से करें दायित्वों का निर्वहन, शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई

संवाद सूत्र मोहम्मदगंज (पलामू) स्थानीय विधायक मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने बुधवार को स्थानीय प्रख

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 07:33 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 07:33 PM (IST)
ईमानदारी से करें दायित्वों का निर्वहन, शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
ईमानदारी से करें दायित्वों का निर्वहन, शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई

संवाद सूत्र, मोहम्मदगंज (पलामू) : स्थानीय विधायक मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने बुधवार को स्थानीय प्रखंड सभागार में प्रखंड व अंचल कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ विकास कार्यो की समीक्षा की है। इस क्रम में विधायक ने बारी-बारी से सभी विभागों के लक्ष्य व उपलब्धियों की जानकारी ली। कहा कि क्षेत्र की जनता से लगातार शिकायत मिल रही है कि अंचल कर्मचारी रि-म्यूटेशन कराने का दबाव बनाकर अवैध राशि की उगाही कर रहे है। इसी तरह मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना में भी अवैध राशि उगाही का मामला आ रहा है। इससे जनता परेशान हो रही है। उन्होंने चेतावनी लहजे में कहा कि जनता का कार्य समय पर नहीं किए जाने व बेवजह परेशान करने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी व पंचायत सचिव पीएम आवास में नियमानुसार जरूरतमंदों को आवंटन की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। इसी तरह पशु चिकित्सा पदाधिकारी को प्रखंड क्षेत्र के गांवों में भ्रमण करने का निर्देश दिया गया। कहा कि पंचायत सेवक व रोजगार सेवक पंचायत सचिवालय में समय निर्धारित कर बैठना सुनिश्चित करेंगे। ताकि पंचायत स्तर की समस्या को लेकर लोगों को परेशान नहीं होना पड़े। इसके अलावा कोरोना संकट को देखते हुए मनरेगा के तहत ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही गई। कहा कि अपने राज्य के लोग दूसरे राज्य में मजदूरी करने जाए इससे बेहतर है कि हम उनके पंचायत व आसपास ही कला कौशल के अनुसार रोजगार उपलब्ध करा दें। बैठक का संचालन राकांपा के वरिष्ठ नेता व जिला प्रवक्ता योगेंद्र सिंह व अध्यक्षता विधायक प्रतिनिधि अजित कुमार सिंह ने की। समीक्षा के क्रम में प्रखंड विकास पदधिकारी सह अंचलाधिकारी प्रभाकर ओझा ने प्रखंड में कार्यरत योजनाओ की जानकारी दी। मौके पर राकांपा नेता सूर्यसोनल सिंह, युवा जिलाध्यक्ष नितेश सिंह, महिपाल प्रसाद, नित्यानंद पाठक, पवन सिंह, उदय सिंह, अजित सिंह, जियाउद्दीन खान, सहित कई परखंड व अंचलकर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी