हर घर में पेयजल पहुंचाना करें सुनिश्चित : उपायुक्त

संवाद सहयोगी मेदिनीनगर (पलामू) जिले के सभी गांव व टोलों में एक कार्य योजना तैयार कर शुद्ध

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 06:29 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 06:29 PM (IST)
हर घर में पेयजल पहुंचाना करें सुनिश्चित : उपायुक्त
हर घर में पेयजल पहुंचाना करें सुनिश्चित : उपायुक्त

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : जिले के सभी गांव व टोलों में एक कार्य योजना तैयार कर शुद्ध पेयजल पहुंचाना सुनिश्चित करें। यह निर्देश उपायुक्त शशि रंजन ने दिया। वे मंगलवार को जिला समाहरणालय के सभागार में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत लेस्लीगंज व किशनपुर में जलापूर्ति आरंभ कर दी गई है। शेष नौ प्रखंडों में कार्य जारी है। उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक भवनों व पंचायत भवनों में कार्यरत नल से शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिले के गांव या टोला में पेयजल की समस्या उत्पन्न नहीं हो यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इसे लेकर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग के पदाधिकारियों में आपसी समन्वय बनाकर सफल किया जा सकता है। बैठक में सोलर जलमीनार की भी समीक्षा की गई। स्वच्छ भारत मिशन के तहत बन रहे शौचालय निर्माण की प्रगति के दौरान बताया गया कि जिले में अबतक 24050 शौचालय निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। शेष पर कार्य जारी है। उपायुक्त ने शेष बचे शौचालयों के निर्माण को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। कहा कि शौचालय निर्माण में अनियमितता की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह जल सहिया के माध्यम से गांव में घूम -घूम कर पूर्व में बने शौचालयों के इस्तेमाल कराने व निर्माणाधीन शौचालयों की गुणवत्ता बनाए रखने को लेकर जागरूकता अभियान चलाने को कहा गया। मौके पर उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सिविल सर्जन डा. जान एफ केनेडी, कार्यपालक अभियंता आशुतोष कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र नारायण, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आफताब आलम सहित जल जीवन मिशन के समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन के समन्वयक, प्रखंड समन्वयक व सोशल मोबिलाइजर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी