मांगों के समर्थन में उपवास पर रहें स्टेशन मास्टर

संवाद सहयोगी मेदिनीनगर (पलामू) आल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन के आह्वान पर शनिवार क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:10 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:10 PM (IST)
मांगों के समर्थन में उपवास पर रहें स्टेशन मास्टर
मांगों के समर्थन में उपवास पर रहें स्टेशन मास्टर

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : आल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन के आह्वान पर शनिवार को डालटनगंज क्षेत्र के सभी स्टेशनों पर कार्यरत स्टेशन मास्टर सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक उपवास रहें। इस दौरान ट्रेनों का परिचालन सामान्य रूप से कराया जाता रहा। शाखा सचिव अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि केंद्र सरकार की श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ एसोसिएशन के आह्वान पर चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है। इसमें कोविड -19 पर जारी दिशा निर्देशों का पूरा पालन कर रहे है। रेलवे बोर्ड ने रात्रि ड्यूटी भत्ता में सीलिग व कटौती का फरमान जारी कर दिया है। केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश के आलोक में सभी स्टेशन मास्टर बोर्ड के उक्त निर्णय का विरोध कर रहे है। इसे लेकर पूर्व में भी काला सप्ताह व अन्य माध्यमों से विरोध जताया जाता रहा है। रेलवे बोर्ड द्वारा अपने निर्णय पर पुनर्विचार नहीं करने पर केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर आगे भी विरोध जारी रखा जाएगा। मौके पर स्टेशन मास्टर बेंजामिन लकड़ा, उमेश कुमार, संजीव कुमार सिंह, शशांक शेखर, मनीष केरकेट्टा, महेंद्र कुमार सहित कई स्टेशन मास्टर उपस्थित थे। बाद में सभी ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर स्टेशन परिसर में राष्ट्रीय एकता शपथ ली।

chat bot
आपका साथी