सरदार पटेल व इंदिरा ने दिखाई देश को नई राह

संवाद सहयोगी मेदिनीनगर (पलामू) जिला कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:52 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:52 PM (IST)
सरदार पटेल व इंदिरा ने दिखाई देश को नई राह
सरदार पटेल व इंदिरा ने दिखाई देश को नई राह

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : जिला कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के शहादत दिवस व सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उपवास पर रहकर किसान अधिकार दिवस मनाया। कार्यक्रम के आरंभ में स्व. इंदिरा गांधी व देश के पहले गृह मंत्री के चित्रों पर माल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कांग्रेस अध्यक्ष बिट्टू पाठक ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश की एकता व अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। वहीं सरदार वल्लभभाई पटेल ने आजादी के बाद देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया। इनके बगैर देश की विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है। मौके पर सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता केंद्र सरकार के कृषि विधेयक के विरोध में उपवास रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पलामू जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जैश रंजन पाठक ने की। इसमें बतौर कार्यक्रम पर्यवेक्षक राजीव रंजन शुक्ला उपस्थित थे। मौके पर चंद्रशेखर शुक्ला, कैसर जावेद, रामाशीष पांडे, ओमप्रकाश अमन, विनोद तिवारी, मिथिलेश सिंह, शमीम अहमद राइन, तालकेश्वर पासवान, सुधीर चौबे, संतोष चौबे, ईश्वरी प्रसाद, सतेंदर सिंह, राजेंद्र अग्रवाल, नवल किशोर पाठक, क्रांति प्रताप सिंह, अजय साहू, जितेंद्र कमलापुरी, अवध बिहारी सिंह, सिद्धनाथ गुप्ता सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। दूसरी ओर स्थानीय मेदिनी राय मेडिकल कालेज अस्पताल में मरीजों के बीच फलों का वितरण किया गया। यहां वरीय कांग्रेसी नेता कैसर जावेद,लक्ष्मी नारायण तिवारी, बशीर खान सहित कई नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी