निरीक्षण में बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए पंचायत सेवक

संवादसूत्र विश्रामपुर (पलामू) विश्रामपुर बीडीओ संजय पांडेय ने गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 07:49 PM (IST) Updated:Fri, 02 Oct 2020 05:07 AM (IST)
निरीक्षण में बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए पंचायत सेवक
निरीक्षण में बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए पंचायत सेवक

संवादसूत्र, विश्रामपुर (पलामू) : विश्रामपुर बीडीओ संजय पांडेय ने गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के केतात कला पंचायत सचिवालय का निरीक्षण किया। यहां रोजगार सेवक अनिकेत दुबे, स्वयंसेवक राजीव कुमार चौबे व सीएसपी संचालक संतोष कुमार ग्राहकों से संबंधित कार्य का निष्पादन करते मिले। पंचायत सेवक रवींद्र उरांव बिना सूचना पंचायत से अनुपस्थित पाए गए। बीडीओ ने पंचायत क्षेत्र के केतात कला व केतात खुर्द गांव में निर्माणाधीन 10 प्रधानमंत्री आवास योजना की जांच की। लाभुकों के आवासों की मनरेगा के तहत भौतिक प्रगति के अनुरूप मानव दिवस का लेबर डिमांड प्राप्त कर भौतिक रूप से कार्यो देने का निर्देश दिया। सभी लंबित आवासों को दो सप्ताह में पूरा कराने को कहा। मनरेगा के तहत चलाई जा रही 35 दिनों का विशेष अभियान की भी समीक्षा की। इसमें पंचायत सचिव रवींद्र उरांव की लापरवाही सामने आई। पंचायत के रोजगार सेवक अनिकेत दुबे को निर्देश दिया गया कि वे 22 अक्टूबर तक लक्ष्य निर्धारितकर 4500 मानव दिवस कार्य का सृजन करें। बीडीओ ने मनरेगा स्पाट का भी अवलोकन किया। 14वें वित्त आयोग अनुदान मद से अधिष्ठापित जल मीनार योजना बिहारी पासवान व विनोद पासवान के घर के सामने लगाए गए हैं। इसकी प्राक्कलन राशि 3 लाख 84 हजार 691 रुपये है। विश्रामपुर बीडीओ संजय पांडेय स्थलीय निरीक्षण में जल मीनार के ऊपर सोलर प्लेट लगा नहीं पाया। इस संबंध में पंचायत कर्मी व स्थानीय लोगों जानकारी ली । बताया गया कि कई माह पहले आई आंधी में जल मीनार के उपर लगा सोलर प्लेट गिर कर खराब हो गया है। इस कारण योजना क्रियाशील नहीं है। दो दिनों के अंदर जल मीनार चालू कराने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी