सामूहिक प्रयास से मानव तस्करी पर लगेगी रोक

संवाद सहयोगी मेदिनीनगर (पलामू) पलामू जिले में सामूहिक प्रयास व आपसी समन्वय से मानव तस्करी प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 07:20 PM (IST) Updated:Fri, 02 Oct 2020 05:07 AM (IST)
सामूहिक प्रयास से मानव तस्करी पर लगेगी रोक
सामूहिक प्रयास से मानव तस्करी पर लगेगी रोक

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : पलामू जिले में सामूहिक प्रयास व आपसी समन्वय से मानव तस्करी पर रोक लगाई जा सकती है। यह बातें भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी सह प्रभारी समाज कल्याण पदाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत ने कही है। वे अपने कार्यालय वेश्व में उज्ज्वला योजना के सफल संचालन को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। कहा कि मानव तस्करी के प्रभावित महिला व बच्चों के लिए उज्जवला गृह का निर्माण किया जाएगा। उज्जवला योजना के तहत पलामू प्रमंडल के अंतर्गत मानव तस्करी के प्रभावित महिला व बच्चों के रोकथाम, बचाव, पुनर्वास, पुन: एकीकरण व देश प्रत्यावर्तन आदि की सुविधाएं प्रदान की जानी है। प्रभारी अधिकारी ने जिले के सभी स्कूलों में गुरु गोष्ठी व प्रार्थना के समय जागरूकता लाने का निर्देश दिया। कहा कि विद्यार्थियों के बीच स्लोगन, स्पीच, प्रचार, पोस्टर डिस्प्ले व पेंटिग आदि के माध्यम से मानव तस्करी पर जागरूकता लाए जाने की जरूरत है। इसी तरह प्रवासी मजदूरों का निबंधन, नियमित ट्रेस रखना, प्रखंड स्तरीय प्रवासी मजदूरों का जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया। ग्रामीण समाज कल्याण विकास मंच के सचिव मो. हशमत रब्बानी ने मानव तस्करी के बिदुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने आंकड़ों से अवगत कराते हुए ट्रेफिकर के हावी रहने की जानकारी दी। बताया कि मानव तस्करी में सगे-संबंधियों का भी हाथ रहता है। मौके पर श्रम अधीक्षक अनिल कुमार रंजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र नारायण, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश कुमार, संरक्षण पदाधिकारी केडी पासवान, अंचल निरीक्षक अजय कुमार, ग्रामीण समाज कल्याण विकास मंच की स्वर्णलता रंजन आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी