खेत जोतने व फसल चराने को ले हुई मारपीट

संवादसूत्र चैनपुर पलामू पलामू जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र के गरदा गांव में फसल चराने व खेत ज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 05:00 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 05:00 PM (IST)
खेत जोतने व फसल चराने को ले हुई मारपीट
खेत जोतने व फसल चराने को ले हुई मारपीट

संवादसूत्र, चैनपुर, पलामू : पलामू जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र के गरदा गांव में फसल चराने व खेत जोतने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई । इसे लेकर दोनों पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ चैनपुर थाना में मामला दर्ज कराया है। पहले मामले में हरभोंगा गांव निवासी नेजामुद्दीन अंसारी ने गरदा गांव के श्रीकांत दीक्षित, सुनील दीक्षित व अनिल दिक्षित के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इसमें फसल चराने को लेकर गाली गलौज व मारपीट करने की बात कही गई है। दूसरे मामले में श्रीकांत दीक्षित ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें रियाजुद्दीन अंसारी व नेजामुद्दीन अंसारी पर खेत जोतने को लेकर गाली गलौज व मारपीट करने के आरोप में चैनपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है। चैनपुर थाना प्रभारी सुनीत कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी