मानदेय भुगतान की मांग को ले आत्मदाह करने कालेज पहुंचा कर्मी

सात माह का मानदेय से संबंधित चेक मिलने पर कर्मी हुआ शांत परिवार के साथ पहुंच गया था जीएलए क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Mar 2021 06:47 PM (IST) Updated:Sat, 20 Mar 2021 06:47 PM (IST)
मानदेय भुगतान की मांग को ले आत्मदाह करने कालेज पहुंचा कर्मी
मानदेय भुगतान की मांग को ले आत्मदाह करने कालेज पहुंचा कर्मी

सात माह का मानदेय से संबंधित चेक मिलने पर कर्मी हुआ शांत

परिवार के साथ पहुंच गया था जीएलए कालेज में

मनोज जीएलए कालेज में कार्यरत है दैनिक वेतनभागी कर्मी मनोज,

फोटो : 20 डालपी 24

कैप्शन : मेदिनीनगर स्थित जीएलए कालेज के प्राचार्य कक्ष के समक्ष पत्नी व बच्चों के साथ बैठा बायें से दूसरा कर्मचारी मनोज कुमार।

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : गणेश लाल अग्रवाल कालेज के कर्मचारी मनोज कुमार सिंह पत्नी व बच्चों को लेकर शनिवार को आत्मदाह की तैयारी के साथ कालेज पहुंचे। वे कालेज के परीक्षा विभाग में बतौर दैनिक वेतनभागी कर्मचारी कार्यरत हैं। पिछले 11 माह से मानदेय नहीं मिलने के कारण कर्मचारी आक्रोशित था। पत्नी शारदा देवी समेत दो पुत्र शिव कुमार सिंह व नवनीत कुमार के साथ केरोसिन लेकर कालेज स्थित प्राचार्य कक्ष के समक्ष बैठ गया। मनोज 18 मार्च को प्राचार्य को आवेदन दिया था कि 11 माह से मानदेय नहीं मिलने के कारण वह काफी परेशान है। एक व्यक्ति से उधार पर पैसा लिया है। अब वह बार-बार पैसे की मांग कर रहा है। वह पूरी तरह से मानसिक रूप से परेशान है। अगर बकाया मानदेय का भुगतान नहीं किया गया तो 20 मार्च को आत्मदाह की चेतावनी दी थी। इधर आत्मदाह की तैयारी के साथ कर्मचारी के पहुंचने की खबर के बाद कालेज प्रशासन सक्रिय हुआ। तत्काल प्रशासन को सूचना दी गई। प्राचार्य डा आईजे खलखो ने कर्मचारी मनोज को तत्काल सात माह के मानदेय संबंधित चेक दिया। होली के बाद शेष मानदेय भुगतान का आश्वासन दिया। इसके बाद कर्मचारी शांत हुआ।

chat bot
आपका साथी