पंचायतों में टीकाकरण अभियान शुरू

जाटी मेदिनीनगर (पलामू) कोरोना से बचाव के लिए पलामू जिले में पंचायतों स्तर पर शनिवार से

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Mar 2021 06:32 PM (IST) Updated:Sat, 20 Mar 2021 06:32 PM (IST)
पंचायतों में टीकाकरण अभियान शुरू
पंचायतों में टीकाकरण अभियान शुरू

जाटी, मेदिनीनगर (पलामू) : कोरोना से बचाव के लिए पलामू जिले में पंचायतों स्तर पर शनिवार से टीकाकरण अभियान शुरू हुआ। पहले दिन टीका लगवाने के लिए बुजुर्ग व रोगियों में काफी उत्साह देखा गया। केंद्रों पर भारी संख्या में लोग पहुंचे। विभागीय आंकड़ों के अनुसार शनिवार को 11368 बुजुर्ग व 45 वर्ष से अधिक उम्र के रोगियों का टीकाकरण हुआ है। इसमें 10989 बुजुर्ग, 203 रोगी, 127 फ्रंटलाइन वर्कर और 49 हेल्थ वर्कर्स शामिल हैं। पंचायत स्तरीय केंद्रों पर सबसे पहले टीका लेने वाले लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उपायुक्त शशि रंजन ने चैनपुर प्रखंड के 12 पंचायतों में आयोजित विशेष टीकाकरण केंद्रों का जायजा लिया। इसी तरह लेस्लीगंज प्रखंड के विभिन्न केंद्रों पर उप विकास आयुक्त और छतरपुर व हरिहरगंज क्षेत्र के केंद्रों पर सिविल सर्जन डा जान एफ केनेडी पहुंचे। केंद्रों पर मौजूद कर्मचारियों से स्थिति की जानकारी। मौजूद लोगों से बातचीत कर टीका की विशेषता पर प्रकाश डाला। बेचहिचक टीका लगवाने के लिए प्रेरित भी किया। हुसैनाबाद,हैदरनगर, पांडू,पंडवा ,नावाबाजार,लेस्लीगंज, तरहसी, मनताू,पाटन,नौडीहा, उंटारी रोड,विश्रामपुर,सतबरवा, सदर प्रखंड समेत सभी प्रखंड के चयनित पंचायतों में बुजुर्गों व बीमार लोगों को टीका लगाया गया। चैनपुर प्रखंड के बूढ़ीवीर, रबदा, खुरा कला व बंदुआ पंचायत स्थित केंद्र पर उपायुक्त पहुंचे और खुद की निगरानी में टीकाकरण कराया। बूढ़ीवीर के स्तरोन्नत उच्च विद्यालय स्थित विशेष टीकाकरण केंद्र में लोगों की भीड़ दिखी। उपायुक्त ने वहां मौजूद पदाधिकारी को बेहतर ढंग से प्रक्रिया पूरी कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाने का निर्देश दिया। डीडीसी व सिविल सर्जन भी अलग-अलग जगहों पर टीकाकारण को लेकर सक्रिय रहे।

chat bot
आपका साथी