पुलिस टीम ने जमाया टूर्नामेंट पर कब्जा

संवाद सहयोगी मेदिनीनगर (पलामू) मेदिनीनगर सदर प्रखंड के चियांकी महादेवमाड़ा स्थित सरना

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:27 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:27 PM (IST)
पुलिस टीम ने जमाया टूर्नामेंट पर कब्जा
पुलिस टीम ने जमाया टूर्नामेंट पर कब्जा

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : मेदिनीनगर सदर प्रखंड के चियांकी महादेवमाड़ा स्थित सरना स्थल खेल के मैदान में आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट पर पलामू पुलिस की टीम ने कब्जा जमा लिया। रविवार की शाम मैच का फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें डालटनगंज फुटबाल क्लब डीएफसी व पलामू पुलिस टीम के बीच खेला गया। 20 मिनट में ही पलामू पुलिस टीम के खिलाड़ी शशि भूषण ने एक गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। मध्यांतर के बाद डीएफसी के छोटू आलम ने 40वें मिनट में मैदानी गोल दागकर टीम को 1-1 की बराबरी दिलाई। मैच ड्रा होने पर कमेटी ने 10 मिनट का अतिरिक्त समय दोनों ही टीमों को दिया। इसका फायदा भी कोई टीम उठाने में कामयाब नहीं हो सकी। अंत में टाईब्रेकर के रूप में पांच-पांच पेनाल्टी शूटआउट दोनों ही टीमों को दिया गया। इसमें पलामू पुलिस टीम ने पांच-चार से मैच को अपने नाम करने में कामयाब हो गया। अतिथियों ने एक गोल से जीत हासिल करने वाली पलामू पुलिस टीम को ग्यारह हजार रुपए नकद व विजेता शील्ड देकर के पुरस्कृत किया। उपविजेता रहे डालटनगंज फुटबाल क्लब की टीम को नकद व उपविजेता शील्ड के साथ पुरस्कृत किया। मैन आफ द मैच पलामू पुलिस टीम के शशि भूषण को व मैन आफ द सीरीज उसी टीम के गोलकीपर राकेश महतो को दिया गया। पलामू पुलिस टीम की कप्तानी स्वयं एसडीपीओ के विजय शंकर कर रहे थे। टीम में समीर, दादेल, लुगुन, मेजर दीना हंसदा, बासुकी, संजय, पृथ्वी, मरांडी, संतोष, बिट्टू, समद, गागरी, बड़का आदि शामिल थे। डीएफसी की ओर से तारीक, नंद किशोर भारती, आनंद, प्रीतम, लालेंद्र, मोहित, मुकेश, शूभम, सन्नी चौरसिया, संतोष चौरसिया, दिलीप, रोहित खेल रहे थे। मौके पर समाजसेवी अजीत मेहता, सुधीर मेहता, पलामू फुटबाल एसोसिएशन के सचिव महेश तिवारी, विपिन कुमार सिन्हा, मो फरीद, अजय अग्रवाल, संजय कुमार सिंह, मनोज कुमार सोनू, विनायक कुमार, कौशल कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी