स्ट्रीट लाइट को लेकर पार्षदों ने किया हंगामा

लीड-------------- मेदिनीनगर निगम बोर्ड की बैठक में जताया विरोध महापौर पर मनमानी का आरोप

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 06:24 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 06:24 PM (IST)
स्ट्रीट लाइट को लेकर पार्षदों ने किया हंगामा
स्ट्रीट लाइट को लेकर पार्षदों ने किया हंगामा

लीड--------------

मेदिनीनगर निगम बोर्ड की बैठक में जताया विरोध, महापौर पर मनमानी का आरोप

फोटो :02 डालपी 09 व 10

कैप्शन : मेदिनीनगर नगर निगम सभागार में आयोजित बोर्ड की बैठक में मंचासीन बायें नगर आयुक्त समीरा एस व मेदिनीनगर नगर निगम सभागार में आयोजित बोर्ड की बैठक में उपस्थित बायें वार्ड पार्षद अंजना देवी।

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू ) : स्ट्रीट लाइट लगाने के मुद्दे पर नगर निगम कार्यालय सभागार में शुक्रवार को आयोजित बोर्ड की बैठक में वार्ड पार्षदों ने हंगामा किया। पुराने वार्ड पार्षदों का कहना था कि उनके वार्डो में एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई गई। नए क्षेत्र के कई वार्ड पार्षदों ने आरोप लगाया कि महापौर मनमाने तरीके से स्ट्रीट लाइट लगावाई हैं। पार्षदों ने स्ट्रीट लाइट की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाया। बैठक की अध्यक्षता उप महापौर राकेश कुमार सिंह उर्फ मंगल सिंह व संचालन नगर आयुक्त समीरा एस ने किया। पार्षदों ने मांग की कि सूची सार्वजनिक की जाए। इसमें बताया जाए कि 3452 स्ट्रीट लाइट आई थी तो किन-किन वार्डों में कितने-कितने स्ट्रीट लाइट लगाई गई। उप महापौर के समझाने के बाद मामला शांत हुआ। नगर आयुक्त समीरा एस ने कहा कि स्ट्रीट लाइट ईईएसएल कंपनी की ओर से लगाई गई है। स्ट्रीट लाइट की खरीदारी राज्य स्तर पर की गई है। उन्होंने कहा कि कंपनी को लिखा गया है कि स्ट्रीट लाइट लगाते ही कई जगहों पर तीन-चार दिन में खराब हो गई है। इस कारण इसकी मरम्मत कराई जाए। कहा कि जब तक कंपनी स्ट्रीट लाइट की मरम्मत नहीं करेगी भुगतान के लिए एनओसी नहीं दिया जाएगा। बैठक में नगर निगम के बकायादार दुकानदारों को छह माह का समय देने का मामला उठाया गया। इस पर पार्षदों ने कहा कि बकाया किराया अगर दुकानदार एक सप्ताह में भुगतान नहीं करते हैं तो दुकानों को सील कर दिया जाए। बड़ा तालाब के मुख्य द्वार पर पूर्व से अंकित नामों को अंकित रखने की सहमती बनी। मौके पर सहायक नगर आयुक्त शैलेश कुमार, वार्ड पार्षद कमर यासमीन, कविता देवी, धीरेंद्र पांडेय, विवेकानंद त्रिपाठी, सुशीला कुमारी, अंजना देवी, हीरा मणि तिर्की आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी