एक्सपायरी दवा फेंकने को लेकर हुआ विवाद

रन क्षेत्र बना विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एक महिला स्वास्थ्यकर्मी घायला मामला पहुंचा था

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:56 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:56 PM (IST)
एक्सपायरी दवा फेंकने को लेकर हुआ विवाद
एक्सपायरी दवा फेंकने को लेकर हुआ विवाद

रन क्षेत्र बना विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एक महिला स्वास्थ्यकर्मी घायला

मामला पहुंचा थाना,सात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

़फोटो: 09 डीजीजेएम 12

कैप्सन : इलाजरत महिला स्वास्थ्यकर्मी

संवाद ूत्र विश्रामपुर (पलामू) : विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत दो महिला स्वस्थ्यकर्मी (दाई) एक्सपायरी दवा फेंकने को लेकर आपस मे भीड़ गईं। कहा-सुनी से शुरू हुई। विवाद मारपीट में बदल गया। देखते ही देखते विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रन क्षेत्र में बदल गया। मारपीट की इस घटना में एक महिला स्वस्थ्यकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गई। मामला विश्रामपुर थाना तक पहुंचा। यहां दोनो पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध सात लोगों पर मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। जानकारी के अनुसार अस्पताल के एक जर्जर पुराने भवन में एक्सपायरी दवा रखा हुआ था। इसे फेंकने का आदेश अस्पताल प्रबंधन ने दाई फुला कुंवर को दियाथा। फुला ने झाड़ू लगा रही दूसरी दाई उर्मिला देवी को कहा। इसपर उर्मिला ने कहा कि अस्पताल की सफाई करने के बाद दवा फेंक देगी। इसी बात पर फुला कुंवर व उनकी दोनों पुत्री मिलकर उर्मिला देवी को मारने लगीं। इसी बीच फुला के दो परिजन युवक आ गए और उर्मिला को मारते-मारते अस्पताल गेट के बाहर कर दिया। अस्पताल गेट के बाहर भी उर्मिला की पिटाई जारी रही। स्थानीय लोगो ने बीच-बचाव कर मारपीट खत्म कराया। इसके बाद विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लगभग सभी स्वस्थ्यकर्मी उर्मिला देवी को लेकर विश्रामपुर थाना पहुंचे। उर्मिला देवी ने फुला कुंवर व उनकी दोनों बेटी सहित पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई। इधर फुला कुंवर भी उर्मिला देवी व उसके पति बली राम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। उर्मिला देवी का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है। थाना के एसआई अनंत कुमार सिंह ने बताया कि दोनों के आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर लिया गया है।.पुलिस दोनो के आरोपो की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी