स्कूल में शिक्षकों पर शराब पीने का आरोप, हंगामा

बाटम करकट्टा स्तरोन्नत उच्च विद्यालय परिसर में मिली शराब की खाली बोतल शिक्षकों ने की थी मु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:37 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:37 PM (IST)
स्कूल में शिक्षकों पर शराब पीने का आरोप, हंगामा
स्कूल में शिक्षकों पर शराब पीने का आरोप, हंगामा

बाटम

करकट्टा स्तरोन्नत उच्च विद्यालय परिसर में मिली शराब की खाली बोतल,

शिक्षकों ने की थी मुर्गा पार्टी संवाद सूत्र, ऊंटारी रोड (पलामू) : प्रखंड अंतर्गत करकटा पंचायत के स्तरोन्नत उच्च विद्यालय परिसर में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों का कहना था कि विद्यालय के शिक्षकों ने बुधवार 8 दिसंबर को विद्यालय छुट्टी के बाद स्कूल प्रांगण में ही मास मदिरा का सेवन किया। इसके बाद विद्यालय में ही शराब की खाली बोतलें छोड़कर चले गए। कई ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की सुबह शिक्षक स्कूल आए तो विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मेहता कई ग्रामीणों के साथ स्कूल पहुंचे। वहां प्रधानाध्यापक से बात कर रहे थे। इसी बीच स्कूल के शिक्षक सत्येंद्र कुमार मेहता, उपेंद्र विश्वकर्मा, मनोज कुमार रजक, गौतम डे, रामपुकार साह आदि मिलकर ग्रामीणों से अभद्र व्यवहार किया। मौके पर पहुंचे पत्रकारों ने इस बारे में प्रधानाध्यापक राघवेन्द्र तिवारी से पूछा तो उन्होंने बताया कि बुधवार को हमारे जाने के बाद स्कूल में मुर्गा ( चिकन) पार्टी हुआ था।तु दारू का इस्तेमान नहीं हुआ। स्कूल प्रांगण में दारू के बोतल कहां से आया इस बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षकों ने ही दारू मुर्गा का सेवन किया है। पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है। इधर कई ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक स्कूल में आकर आपस में गप्पे करते हैं। कभी- कभी तो शिक्षक आपस में ही झगड़ा करने लगते हैं। इससे विद्यालय का माहौल भी खराब होता है। मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार समेत दिव्यांग कोरिल कुमार, गुड्डू मेहता, सतेश्वर मेहता, संदीप मेहता, संजय मेहता, कमल किशोर मेहता आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी