नदी से कटाव रोकने को बनेगा तटबंध : सांसद

कोयल सोन और पंडा नदी से हो रहे कटाव पर लगेगी रोक मिलेगी राहत पलामू सांसद वीडी राम ने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 07:24 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 07:24 PM (IST)
नदी से कटाव रोकने को बनेगा तटबंध : सांसद
नदी से कटाव रोकने को बनेगा तटबंध : सांसद

कोयल, सोन और पंडा नदी से हो रहे कटाव पर लगेगी रोक, मिलेगी राहत

पलामू सांसद वीडी राम ने दी जानकारी, मिल गई है स्वीकृति संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : संसदीय क्षेत्र के पलामू व गढ़वा जिले में कोयल, सोन व पंडा नदी से हो रहे कटाव पर रोक लगाने के लिए तटबंध का निर्माण किया जाएगा। गढ़वा जिले के कांडी व केतार प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर कोयल, सोन समेत पंडा नदी से हो रहे कटाव को रोकने के लिए तटबंध निर्माण के लिए जल संसाधन विभाग झारखंड सरकार के राज्य तकनीकी सलाहकार समिति (टीएससी) ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। उक्त आशय की जानकारी पलामू के सांसद विष्णुदयाल राम ने दी। बताया कि उक्त स्थानों पर तटबंध का निर्माण के लिए तीन भागों में बांटकर योजना का डीपीआर तैयार किया गया है। कांडी प्रखंड में उत्तर कोयल नदी के बांये किनारे मोखापी से सुंडीपुर तक कटाव निरोधक कार्य को टीएससी ने पुन: विस्तृत डीपीआर तैयार कर जल पथ प्रमंडल गढ़वा से अविलंब मांग की है। उद्देश्य है कि तकनीकी स्वीकृति प्रदान की जाए। कांडी प्रखंड में सोन नदी के दाएं किनारे ग्राम सुंडीपुर से डुमरसोता तक कटाव निरोधक कार्य एवं केतार प्रखंड के ग्राम सिंहपुर में पंडा नदी से हो रहे कटाव को रोकने के लिए कटाव निरोधक कार्य होंगे। मालूम हो कि क्रम संख्या दो व तीन की योजनाओं को राज्य तकनीकी सलाहकार समिति ने स्वकृति प्रदान कर दी है। कांडी प्रखंड के ग्राम मोखापी से सुंडीपुर, ग्राम जयनगरा, खरौंधा, गाडा, गाडाखुर्द, कसनद तक कोयल नदी से व सुंडीपुर से श्रीनगर, ग्राम नारायणपुर, बराडीह, वनकट, गाडाखुर्द, सनपुरा, नरवाड़ीह, कालागढ़ा, बलियारी, बुनियाद विगहा, सड़की, शिवरी डुमरसोता, श्रीनगर तक सोन नदी से व केतार प्रखंड के सिंहपुर एवं अन्य गांव का पंडा नदी से कटाव बहुत तेजी से हो रहा है। खेती योग्य सिचित भूमि का कटाव हो रहा है और अब आवास भी कटना शुरू हो गया है। लोग पलायन के लिए मजबूर हो रहे हैं। सांसद ने जल संसाधन विभाग के सचिव व उनके पदाधिकारियों समेत गंगा बाढ़ नियंत्रण आयोग के चेयरमैन मनजीत सिंह ढि़ल्लों से पटना में पत्राचार के साथ-साथ व्यक्तिगत मुलाकात कर और लोकसभा में 377 व शून्यकाल में मामले को उठाया था।

chat bot
आपका साथी