जनता की समस्याएं हो रही हैं दूर : झा

लीड-------------- लीड------- पतरिया गांव में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 06:37 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 06:37 PM (IST)
जनता की समस्याएं हो रही हैं दूर : झा
जनता की समस्याएं हो रही हैं दूर : झा

लीड-------------- लीड-------

पतरिया गांव में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे सचिव व उपायुक्त फोटो : 07 डीजीजेएम 22 व 23,25,26 व 27

कैप्शन: पतरिया में हुए कार्यक्रम का उदघाटन करते कृपानंद झा.. संवादसूत्र, चैनपुर (पलामू): आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार प्रदेश के सभी पंचायतों में शिविर का आयोजन कर त्वरित गति से जन समस्याओं का निराकरण कर रही है। इससे कोरोना काल के दौरान सरकार व जनता के बीच के गैप को भी पाटा जा रहा है। जरूरतमंद शिविर में समस्याएं रखें। तत्काल निष्पादन किया जाएगा। उक्त बातें राज्य सरकार के सूचना प्राद्योगिकी व ई गवर्नेंस विभाग के सचिव सह पलामू-गढ़वा जिले के नोडल पदाधिकारी कृपानंद झा ने कही। वे मंगलवार को चैनपुर प्रखंड के पतरिया पंचायत में आयोजित शिविर में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रतिदिन शिविर की गतिविधियोंकी जानकारी लेते हैं। कहा कि राज्य में विभिन्न शिविरों के माध्यम से अभी तक 11 लाख व पलामू जिले में 75 हजार आवेदन आए हैं। इसमें से 70 प्रतिशत का निष्पादन कर दिया गया है। सचिव ने शिविर के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन व प्रखंड के अधिकारियों कर्मचारियों की सराहना की। पलामू उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि सरकार संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बिचौलियों के चक्कर में ना पड़े। शिविर में लगे संबंधित स्टॉल पर आवेदन दें, तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुरुप ही पीएमआवास का आवंटन होता है। वंचित लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। उपायुक्त ने सभी से कोरोना के टीके अवश्य लगवाने की अपील की। इसके पहले बीडीओ गिरिवर मिज ने कार्यक्रम आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया विवेक सिंह व संचालन प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी मनु प्रसाद तिवारी ने किया। शिविर में डीसीओ अश्विनी कुमार ओझा,पंचायत समिति सदस्य बलराम सिंह, समन्वयक अमित चौबे, बीपीएम सत्यप्रिय तिवारी कनीय अभियंता अभिषेक पांडेय, सीआई पॉलीकार्प तिर्की समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। इधर शिविर में कई विभागों के स्टाल लगाए गए थे। इसमें राजस्व, मनरेगा,स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला बाल विकास,प्रखंड कार्यालय आदि के शिविर शामिल थे।

बॉक्स: वयोवृद्ध को गोद में लेकर कंबल दिन दिलाने पहुंचे पंचायत समिति सदस्य

फोटो:07 डीजीजेएम 24

कैप्शन: गोद में उठाकर ले जाते पंसस संसू चैनपुर : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में अति वयोवृद्ध निशक्त बुजुर्ग चनारीक चौधरी को गोद में लेकर पंचायत समिति सदस्य बलराम सिंह मंच तक ले गए। इसके बाद उस वृद्ध को कंबल प्रदान किया गया। इसके अलावा शिविर में कई फरियादी अपने अपने आवेदन लेकर पहुंचे थे। पतरिया गांव निवासी सुरेश राम वृद्धापेंशन तो कटूवाल गांव निवासी सपति कुंवर राशन कार्ड बनवाने शिविर में पहुंची थी। 80 प्रतिशत दिव्यांग युवक करीमन राम ने बताया कि उसने कई बार आवेदन दिया बावजूद अभी तक निशक्तता पेंशन नहीं बन पाया है। शिविर में वह भी पेंशन बनवाने पहुंचा था। इधर बोकया गांव निवासी लगनी कुंवर समेत कई लाभुक कंबल पाकर खुश दिखे।

बॉक्स: जागरूकता का था आलम

फोटो: 07 डीजीजेएम 28

चैनपुर: आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पतरिया गांव में आयोजित शिविर में जागरूकता का आलम देखा गया। विभिन्न स्टालों पर लगी भीड़ इसकी गवाही देते नजर आई। बड़ी संख्या में लोगों ने पेंशन व आपूर्ति विभाग के स्टॉल पर आवेदन देकर पंजीयन कराया। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर टीका लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थी।

chat bot
आपका साथी