22 दिनों में 48 हजार मामलों का निष्पादन

लीड---------- मुख्य सचिव स्तर से हो रही है आपके द्वार कार्यक्रम की मानिटरिग झा फोटो 07

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 06:27 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 06:27 PM (IST)
22 दिनों में 48 हजार मामलों का निष्पादन
22 दिनों में 48 हजार मामलों का निष्पादन

लीड----------

मुख्य सचिव स्तर से हो रही है आपके द्वार कार्यक्रम की मानिटरिग: झा

फोटो 07 डालपी 16

कैप्शन: संवाददाताओं को जानकारी देते नोडल पदाधिकारी कृपानंद झा

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : राज्य स्थापना दिवस पर पिछले 15 नवंबर से आरंभ किए गए आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले में पिछले 22 दिनों में 164 शिविर आयोजित कर 48 हजार मामलों का निष्पादन किया गया है। यह जानकारी कार्यक्रम के पलामू व गढ़वा जिले के नोडल पदाधिकारी कृपानंद झा ने दी है। वे मंगलवार को जिला समाहरणालय सभागार में संवाददाताअें से बात कर रहे थे। बताया कि पलामू जिले में अब तक 80 हजार आवेदन आए हैं, इनमें से 60 प्रतिशत का निष्पादन कर दिया गया है। इसमें सबसे ज्यादा 12 हजार आवेदन वृद्धापेंशन का है। इसके बाद आठ हजार आवेदन आवास से संबंधित मिले हैं। इसके लिए पलामू में अब तक 164 जगहों पर शिविर आयोजित किया जा चुका है। सबसे महत्वपूर्ण है कि लोग इसका लाभ भी ले रहे हैं। शिविर को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। सरकार की योजना है कि आगे भी इस तरह के कार्यक्रम चलाने की है। इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार को अब भविष्य में नीति निर्धारण करने में आसानी होगी। बताया कि इस कार्यक्रम की मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्य सचिव द्वारा लगातार मॉनिटरिग हो रही है। पूछे जाने पर नोडल पदाधिकारी ने बताया कि पूरे राज्य में अब तक प्राप्त 11 लाख आवेदनों में 67 प्रतिशत का निपटारा किया जा चुका है। राज्य सरकार ने इसके लिये एक एप लॉच किया है। इसमें 63 योजना की जानकारी दी गई है। पलामू के उपायुक्त शशि रंजन ने बताया कि पोर्टल के माध्यम से लोग अपनी आवेदन की जांच कर सकते हैं। उन्होंने आगामी 10 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पलामू आगमन की जानकारी दी। बताया कि इस अवसर पर प्रमंडलस्तरीय आयोजित कार्यक्रम में लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी