नौडीहा अंचल में लूटी जा रही आदिवासियों की जमीन

शाहपुर पंचायत के अमवाडीह में हुई भाकपा की बैठक कई मुद्दों पर चर्चा महंगाई के मुद्दों पर पाट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 05:16 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 05:16 PM (IST)
नौडीहा अंचल में लूटी जा रही आदिवासियों की जमीन
नौडीहा अंचल में लूटी जा रही आदिवासियों की जमीन

शाहपुर पंचायत के अमवाडीह में हुई भाकपा की बैठक, कई मुद्दों पर चर्चा

महंगाई के मुद्दों पर पार्टी नेताओं ने केंद्र सरकार को घेरा

सवांद सूत्र : नौडीहा ( पलामू ) शाहपुर पंचायत अमवाडीह में भाकपा की नौडीहा बाजार अंचल कमेटी की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता मोमुद्दीन अंसारी ने की। बैठक में पार्टी संगठन पर विस्तार से चर्चा की गई। राज्य कार्यकारिणी सदस्य सूर्यपत सिंह ने कहा कि नौडीहा बाजार अंचल में दलित, आदिवासियों की जोत कोड़ की भूमि की लूट मची है। भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ने 1989 में इस इलाके में पूर्व जमींदार परिवार की हदबंदी से अधिक भूमि को छीनकर गरीब, आदिवासियों व दलितों के बीच बांटी थी। इसी जोत कोड़ की भूमि को पूर्व जमींदार परिवार यहां के अधिकारियों से गठजोड़कर कंपनी व उनके दलालों बिक्री केवाला करने में लगे हैं। भाकपा इसे सहन नहीं करेगा। भाकपा के जिला सचिव रूचिर कुमार तिवारी ने कहा कि नौडीहा बाजार अंचल ग्रामीण विकास की योजनाओं से कोसों दूर है। बढ़ती हुई महंगाई से आम जनता त्रस्त है। गैस सिलेंडर का दाम तीनगुना कर दिया गया। इस कारण फिर से चुल्हा फूंककर लकड़ी के धुआं में खाना बनाना पड़ रहा है। स्थानीय विधायक को आम जनता की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है। कहा कि सभी समस्या को ले भाकपा नौडीहा बाजार प्रखंड कार्यालय का घेराव व प्रदर्शन एवं घेराव करेगी। बैठक में राजेंद्र बैठा, अलखदेव राम, चलितर भूइंया,हरि राम, बिमला कुंअर, बिनोद भुंइंया, कांग्रेस विश्वकर्मा,कोरइल मियां, रामदास राम, राम वरन सिंह,दुखन मिस्त्री, जुल्फेंकार अलि बूटों, लछमन भूइंया,राम स्वरूप राम आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी