गरीब विद्यार्थियों के लिए करें मोबाइल दान

लोगो के साथ फोटो 04 डालपी 03 कैप्शन सिविल सर्जन डा अनिल कुमार सिंह। संवाद सहयोगी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 06:12 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 06:12 PM (IST)
गरीब विद्यार्थियों के लिए करें मोबाइल दान
गरीब विद्यार्थियों के लिए करें मोबाइल दान

लोगो के साथ

फोटो: 04 डालपी 03 कैप्शन: सिविल सर्जन डा अनिल कुमार सिंह। संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : कोरोना संक्रमण को देखते हुए लंबे समय तक चले लाकडाउन की वजह से पठन-पाठन को ठप रहा। ऐसी स्थिति में सक्षम परिवार के बच्चे मोबाइल के माध्यम से आनलाइन पढ़ाई करते रहे। लेकिन गरीब परिवार के बच्चे मोबाइल के अभाव में शिक्षा से दूर रहें हैं। ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी व कर्मचरियों के अलावा हरेक सक्षम लोगों से अपील है कि वे दैनिक जागरण अखबार के मोबाइल दो अभियान से जुड़कर मोबाइल दान करें। इससे गरीब बच्चों का कल्याण होगा। यह अपील पलामू के सिविल सर्जन डा.अनिल कुमार सिंह ने की। कहा कि इसमें सबसे अधिक प्रभाव सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले गरीब परिवार के बच्चों पर पड़ा है। गरीब के ये बच्चे पढ़ना तो चाहते हैं पर परिवार की आर्थिक स्थित ठीक नहीं है। इस कारण वे महंगे स्मार्ट मोबाइल फोन नहीं खरीद सकते। इससे बच्चों की पढ़ाई ठप रही। इस बड़ी समस्या से उबारने के लिए अखबार दैनिक जागरण ने मोबाइल दो अभियान का शुभारंभ किया है। इससे बच्चों की पढ़ाई में मदद मिलेगी। ये बच्चे अपनी पढ़ाई कर भविष्य को संवारेंगे। कहा है कि दैनिक जागरण का यह अभियान प्रेरणादायक है। आप सब इसमें अपनी सहभागिता निभाएं। डा. अनिल ने कहा कि वे भी अपने स्तर से मोबाइल दान अभियान में हर संभव मदद करेंगे। कहा कि अधिकतर लोग स्मार्ट मोबाइल फोन पुराना होने के बाद नया खरीद लेते हैं। वे अपना पुराना फोन गरीब बच्चों को दे दें। इससे उनकी नियमित पढ़ाई बाधित नहीं होगी। बच्चे पढ़ लिखकर आगे बढ़ेंगे।

chat bot
आपका साथी