विदेश से लौटने पर होगी जांच, विभाग सतर्क

ओमिक्रोम नामक कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर सतर्क हुआ स्वास्थ्य विभाग जिले भर में हर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:24 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:24 PM (IST)
विदेश से लौटने पर होगी जांच, विभाग सतर्क
विदेश से लौटने पर होगी जांच, विभाग सतर्क

ओमिक्रोम नामक कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर सतर्क हुआ स्वास्थ्य विभाग, जिले भर में हर दिन हो रही 1500 लोगों की कोरोना की जांच

पलामू में 13 लाख 81 हजार 913 लोगों ने लिया कोरोनारोधी टीका

आक्सीजन प्लांट से 300 बेडों तक होगी आक्सीजन की आपूर्ति,

ओमिक्रोम वेरिएंट के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की तैयारी तेज संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू ) : कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रोम

से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारी शुरू कर दी है। अमूमन हर दिन जिले भर में 15 सौ से दो हजार लोगों की कोरोना की जांच की जा रही है। अगर कोई विदेश या प्रदेश से पलामू लौटता है तो स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहले उसकी कोरोना की जांच कराई जाएगी। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उसे घर जाना होगा। इस माध्यम से कोरोना पर नियंत्रण किया जा सकता है। अस्पतालों में आक्सीजन की आपूर्ति के लिए मेदिनी राय मेडिकल कालेज अस्पताल में आक्सीजन प्लांट की स्थापना की गई है। इसके बाद से तीन सौ बेडों तक आक्सीजन की आपूर्ति हो रही है। साथ ही तीन स्तर पर कोविड केयर सेंटर भी पूर्व की भांति तैयार है। बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भी 20 बेड का अलग वार्ड बनाया गया है। विभागीय स्तर पर रणनीति बनाई जा रही है कि नए वेरिएंट को पलामू आने से रोका जाए। इसके लिए शत प्रतिशत लोगों को कोरोनारोधी टीका दिया जाना जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक सात लाख 57 हजार 385 लोगों की कोरोना की जांच जिले भर में हुई है। इसी तरह 13 लाख 81 हजार 913 लोगों ने कोरोनारोधी टीका लिया है। इसमें आठ लाख 79 हजार 26 पहला डोज और पांच लाख दो हजार 887 दूसरे डोज के लाभार्थी शामिल हैं। पलामू के सिविल सर्जन डा अनिल कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है। नए वेरिएंट की चर्चा हो रही है। स्वास्थ्य विभाग इसे लेकर गंभीर है। अब सहिया को निर्देश दिया गया है कि वे लोग क्षेत्र में प्रदेश से आने वाले तमाम लोगों की निगरानी करें। सुनिश्चित कराएं कि घर पहुंचने से पहले वे लोग कोरोना की जांच करा लें। कोरोनारोधी टीकाकरण भी अनिवार्य है।

chat bot
आपका साथी