तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों से कराया अवगत

लीड-------- राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम को लेकर कार्यशाला आयोजित फोटो 03 डाल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 06:49 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 06:49 PM (IST)
तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों से कराया अवगत
तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों से कराया अवगत

लीड--------

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम को लेकर कार्यशाला आयोजित फोटो : 03 डालपी 15

कैप्शन : तंकाबू नियंत्रण कार्यक्रम को लेकर सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में मौजूद दायें दूसरे डीएलओ डा एमपी सिंह। संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू ) : तंकाबू का सेवन खुद नहीं करें और दूसरों को भी नशामुक्ति के लिए प्रेरित करें। तंबाकू व तंबाकूजनित पदार्थों के सेवन से शरीर में कैंसर, अस्थमा, सीओपीडी, टीबी जैसी गंभीर बीमारियां जन्म लेती हैं। इससे मरीज के स्वजनों को आर्थिक, मानसिक व शारीरिक दुष्प्रभाव झेलना पड़ता है। उक्त बातें राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला नोडल पदाधिकारी डा एमपी सिंह ने कही। वे शुक्रवार को सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। इस बीच चिकित्सकों को तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों के साथ ही इसके रोकथाम के लिए बनाए गए कानूनों की जानकारी दी गई। डा एमपी सिंह ने कहा कि तंबाकू का सेवन शरीर के सभी अंगों को प्रभावित कर सकता है। इससे बालों का झड़ना, जल्दी बुढापा आना, नाखूनों का टेढ़ा मेढा होना, नपुंसकता, गर्भावस्था के दौरान तंबाकू या तंबाकूजनित पदार्थों के सेवन से नवजात शिशुओं के विकास में बाधा उत्पन्न हो सकती है। कहा कि तंबाकू और तंबाकूजनित पदार्थों का खुले में बेचना व 85 प्रतिशत फोटोयुक्त चेतावनी के बिना बेचना दंडनीय अपराध है। यह अपराध करने पर पांच वर्ष तक जेल और दस हजार रुपए तक जुर्माना या दोनों हो सकता है। अगर आमजनों को तंबाकू या तंबाकूजनित पदार्थों के रोकथाम में सहयोग करना चाहते हैं तो विभाग को शिकायत करें या परामर्श ले सकते हैं। मौक पर डा अनिल कुमार श्रीवास्तव, डा राजीव नयन, डा जयंत लकड़ा, डा असदुल्लाह फैज, डा सुधीर कुमार, डा जावेद अख्तर, डा आरिफ रजा आदि उपस्थित थे। तंकाबू व तंबाकूजनित पदार्थों की रोकथाम के लिए उपस्थित चिकित्सकों को शपथ दिलाई गई।

chat bot
आपका साथी