हैदरनगर में राम विवाह उत्सव 8 को, तैयारी तेज

लीड----------- समारोह को लेकर नगरवासियों को दिया जा रहा न्योता ़फोटो 02 डीजीजेएम 06 व

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 06:21 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 06:21 PM (IST)
हैदरनगर में राम विवाह उत्सव 8 को, तैयारी तेज
हैदरनगर में राम विवाह उत्सव 8 को, तैयारी तेज

लीड-----------

समारोह को लेकर नगरवासियों को दिया जा रहा न्योता, ़फोटो: 02 डीजीजेएम 06 व 07

कैप्शन: हैदरनगर रामजानकी मंदिर का रामदरबार व जयप्रकाश स्वामी संवाद सूत्र,हैदरनगर(पलामू): श्री रामजानकी मंदिर में राम विवाह महोत्सव की तैयारी तेज हो गई है। पूरे राजसी वैभव के साथ उत्सव मनाने की तैयारी है। राम विवाह महोत्सव अगहन मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि दिन बुधवार 8 दिसंबर को रामजानकी मंदिर के प्रांगण में धूम धाम से मनाया जाएगा। इसमें नगरवासियों को शामिल होने के लिए न्योता दिया जा रहा है। मंदिरों को रंग-बिरंगी लाइटों व फूल मालाओं से भव्यता प्रदान की जा रही है। इससे हैदरनगर वासी राम विवाह को लेकर काफी उत्साहित हैं। श्री रामजानकी मंदिर के पूजरी स्वामी जयप्रकाश ने बताया कि विवाह की तैयारी को लेकर साज-सज्जा, मंडप निर्माण का कार्य जारी है। हर वर्ष राम विवाह का आयोजन हैदरनगर के रामजानकी मंदिर में किया जाता है। यह हिदू रीतिरिवाज व पारंपरिक विधि विधान से सम्पन्न होगा। महोत्सव कार्यक्रम दिन के 2 बजे से शुरू होगा। विवाह में तिलकोत्सव,हल्दी,मेहंदी, तेल पूजा,मंड़वा, घीढरि,बारात,जयमाला का आयोजन किया जाएगा। विवाह के बाद नगरवासियों के लिए भव्य भंडारे की व्यवस्था की गई है। इसके सफल आयोजन को ले रामजानकी मंदिर समिति के साथ नगर वासियों के सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा श्रीराम चरित मानस में भगवान श्री राम के विवाह की तिथि का उल्लेख है। मानस में दी गई चौपाई में कहा गया है कि मंगल मूल लगन दिनु आवा। हिम रिपु अगहन मासु सुहावा। ग्रह तिथि नखतु जोगु बर बारू। लगन सोधि विधि कीन्ह विचारू। अर्थात राम विवाह अगहन माह के पंचमी तिथि को मनाया जाता है। सीताराम विवाह का उत्सव प्रभु के समीप जाने का सशक्त माध्यम है।

chat bot
आपका साथी