विज्ञापन से ..शिक्षा के बिना देश का विकास संभव नहीं : चौबे

निर्धन व जरूरतमंद बच्चों को दिया जाना चाहिए निश्शुल्क शिक्षा गैस पेपर से न करें परीक्षा की तैयारी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 05:52 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 05:52 PM (IST)
विज्ञापन से ..शिक्षा के बिना देश का विकास संभव नहीं : चौबे
विज्ञापन से ..शिक्षा के बिना देश का विकास संभव नहीं : चौबे

निर्धन व जरूरतमंद बच्चों को दिया जाना चाहिए निश्शुल्क शिक्षा

गैस पेपर से न करें परीक्षा की तैयारी, सफलता के लिए बेसिक ज्ञान जरूरी संवाद सूत्र, मेदिनीनगर (पलामू) : शिक्षा के बिना देश का विकास संभव नहीं है। आज के बच्चे कल के भारत के भविष्य हैं। ऐसे में निर्धन व जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क शिक्षा दिया जाना अत्यंत जरूरी है। उक्त बातें पलामू साईंस सेंटर के निदेशक सह शिक्षाविद् प्रो. यूएस चौबे ने कही। वे गुरूवार को संस्थान में निर्धन व जरूरतमंद 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के निशुल्क कोचिग की शुरूआत के क्रम में बोल रहे थे। कहा कि गेस पेपर से परीक्षा की तैयारी कतई नहीं की जा सकती। परीक्षा में बेहतर ढंग से उत्तीर्ण होने के लिए बेसिक ज्ञान का होना आवश्यक है। सवाल को ट्रिक से जरूर हल किया जा सकता है पर सफलता शार्टकट ज्ञान से नहीं मिलती। इसके लिए चैप्टर के कांसेप्ट क्लियर होने के बाद ही कामयाबी मिलेगी। प्रो. चौबे ने कहा कि जिन बच्चों में उड़ने का हौसला हो, मगर बगैर मार्गदर्शन के आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं, वैसे विद्यार्थियों को मागदर्शन देने के लिए वे तैयार हैं। कहा कि 2 वर्षों के कोरोना लाकडाउन में 11वीं- 12वीं क्लास के विद्यार्थी बेसिक शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाए हैं। ऐसे कोई भी विद्यार्थी कोर्स पूरा करना चाहते हों वे बेहिचक उनसे मिलें। निशुल्क कोर्स कंप्लीट कराएंगे। निर्धन व जरूरतमंद विद्यार्थियों को पढ़ाने की प्रेरणा उन्हें पटना में प्रो. केसी सिन्हा से मिली थी। वे उन्हें कम राशि में नहीं पढ़ाए होते तो वे आज प्रोफेसर नहीं बन पाते।

chat bot
आपका साथी