लेबर रूम में जरूरी उपकरण उपलब्ध कराएं

न्यू बोर्न स्टेबलाइजेशन विषय पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित प्रखंड अस्पतालों के चिकित्सक व लेबर वाड

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 05:33 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 05:33 PM (IST)
लेबर रूम में जरूरी उपकरण उपलब्ध कराएं
लेबर रूम में जरूरी उपकरण उपलब्ध कराएं

न्यू बोर्न स्टेबलाइजेशन विषय पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित

प्रखंड अस्पतालों के चिकित्सक व लेबर वार्ड प्रभारी हुए शामिल फोटो : 02 डालपी 08

कैप्शन : मेदिनीनगर स्वास्थ्य विभाग के सभागार में न्यू बोर्न स्टेबलाइजेशन विषय पर आयोजित प्रशिक्षण में स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण देते दायें सिविल सर्जन डा अनिल कुमार सिंह। संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू ) : जन्म के तत्काल बाद बच्चों में मृत्यु की संभावना ज्यादा होती है। जरूरी देखभाल से इसे कम किया जा सकता है। बच्चों के पुर्नजीवन प्रक्रिया और लेबर रूम का सु²ढ़ीकरण जरूरी है। उक्त बातें पलामू के सिविल सर्जन डा अनिल कुमार सिंह ने कही। वे गुरूवार को सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में न्यू बोर्न स्टेबलाइजेशन विषय पर आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के उदघाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। कहा कि लेबर वार्ड के सु²ढ़ीकरण के उद्देश्य से ही दो दिनी प्रशिक्षण शिविर आयोजित की गई है। इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के लेबर रूम इंचार्ज, एएनएम और स्वास्थ्य चिकित्सा पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के पहले दिन एसएनसीयू प्रभारी डा. गौरव विशाल, स्टाफ नर्स सत्यवदा व यूनिसेफ के क्षेत्रीय समन्वयक मनीष प्रियदर्शी बतौर प्रशिक्षक मौजूद थे। सिविल सर्जन ने कहा कि एनबीएसयू, एनबीसीसी और लेबर रूम में जरूरी उपक्ररणों की की मांग सीएचसी के प्रभारी से करें। अगर सीएचसी स्तर से संभव नहीं है तो जिला स्तर से जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी एनबीएसयू को एक महीने के अंदर सु²ढ़ करें। शुक्रवार को सभी लेबर रूम इंचार्ज सिस्टर को न्यू बोर्न स्टैब्लाइजेशन की प्रायोगिक प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण के दौरान सभी लेबर रूम इंचार्ज सिस्टर अपने सीएचसी के अधीन सभी लेबर रूम की एएनएम को प्रशिक्षित करेंगी। प्रशिक्षण में हुसैनाबाद व छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल एनबीएसयू को सु²ढ़ करने पर बल दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी