एसडीपीओ के अंगरक्षक को कुचलने की कोशिश, एक गिरफ्तार

घटनास्थल से दो फरार स्कार्पियो जब्त सुआ क्षेत्र में हुई घटना अंगरक्षक अनिल यादव ने भाजपा व आ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:50 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:50 PM (IST)
एसडीपीओ के अंगरक्षक को कुचलने की कोशिश, एक गिरफ्तार
एसडीपीओ के अंगरक्षक को कुचलने की कोशिश, एक गिरफ्तार

घटनास्थल से दो फरार, स्कार्पियो जब्त, सुआ क्षेत्र में हुई घटना

अंगरक्षक अनिल यादव ने भाजपा व आजसू नेता को भी बना आरोपी

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू ) : तेज रफ्तार स्कार्पियो ने मेदिनीनगर के एसडीपीओ के विजय शंकर के अंगरक्षक अरविद यादव को कुचलने की कोशिश की। बाद में पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई में स्कार्पियो को जब्त किया गया। उसमें सवार एक युवक को गिरफ्तार किया गया, लेकिन दो अन्य लोग भाग निकले। घटना डालटनगंज-रांची मुख्य पथ एनएच 39 स्थित सुआ क्षेत्र की है। पुलिस गिरफ्त में आए युवक की पहचान लातेहार में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल कार्यालय का क्लर्क 24 वर्षीय मोंटी कोमल के रूप में हुई है। वह बिहार के छपरा का रहने वाला है। हालांकि फरार लोगों में आजसू पार्टी के लातेहार जिले का कार्यकारी अध्यक्ष अमित पांडेय व लातेहार बीजेपी ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष प्रमोद साव का नाम शामिल है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। एसडीपीओ के अंगरक्षक अरिवंद यादव की ओर से शहर थाना में उपरोक्त तीनों के खिलाफ दर्ज कराई गई प्राथमिकी के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। जवान अरविद यादव ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि 29 नवंबर की रात करीब 10.45 बजे वह मेदिनीनगर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के. विजय शंकर के साथ सतबरवा थाना की ओर से वापस मेदिनीनगर की ओर आ रहे थे। पोलपोल के पास पहुंचे तो देखा कि एक काले रंग की स्कार्पियो (जेएस 19बी 6856) काफी तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बगल से पास की। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के आदेशानुसार संदेह के आधार पर उसे रोकने का प्रयास किया। लेकिन स्कार्पियो चालक काफी तेजी से गाड़ी चलाते हुए भागने लगा। पीछा करने पर भगवती हास्पिटल के पास स्कार्पियो को रोकने का इशारा किया। इशारे पर स्कार्पियो के चालक ने गाड़ी की लाइट कम करके स्पीड भी कम कर दी। गाड़ी धीमा होने के बाद में गाड़ी से उतरा तो स्कार्पियो गाड़ी का चालक पुलिस को देख वाहन को तेजी से मेरे ऊपर चढ़ाने का प्रयास करते हुए भागने लगा। पुन: उसी सड़क पर दौड़ा कर पीछा करते हुए गश्ती दल की मदद से सुआ गांव में निर्मला स्कूल के पास रेलवे लाइन किनारे घेराबंदी की गई। अपने को घिरा देखकर स्कार्पियो गाड़ी पर सवार सभी व्यक्ति भागने लगे। भागने के क्रम में मोंटी कमल को दबोचा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी