कश्मीर पर पाकिस्तानी प्रपंच का सांसद ने दिया जवाब

पलामू सांसद वीडी राम स्पेन गए हैं अधिवेशन में भाग लेने के लिए कहा जम्मू-कश्मीर को लेकर भ्रम फ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:34 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:34 PM (IST)
कश्मीर पर पाकिस्तानी प्रपंच का सांसद ने दिया जवाब
कश्मीर पर पाकिस्तानी प्रपंच का सांसद ने दिया जवाब

पलामू सांसद वीडी राम स्पेन गए हैं अधिवेशन में भाग लेने के लिए

कहा, जम्मू-कश्मीर को लेकर भ्रम फैला रहा है पाकिस्तान, नीयत ठीक नहीं

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : पलामू सांसद विष्णुदयाल राम ने स्पेन की राजधानी मेड्रिड में आयोजित अंतर संसदीय संघ के 143वें अधिवेशन में पाकिस्तान राष्ट्रीय असेंबली के स्पीकर असद कैसर द्वारा 29 नवंबर 2021 कश्मीर के मुद्दे पर भारत के खिलाफ निराधार व बेतुकी टिप्पणियों का करारा जवाब दिया है। सांसद ने बताया कि पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल द्वारा अधिवेशन में जम्मू एवं कश्मीर के संबंध में दुष्प्रचार किया जा रहा था। भारतीय प्रतिनिधिमंडल की ओर से बोलने का अवसर मिलने के पर उन्होंने श्री कैसर के बयान का सिलसिलेवार ढंग से खंडन करते हुए जवाब दिया। अधिवेशन में बच्चों के यौन शोषण व उत्पीड़न के प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भारत की ओर से उनके द्वारा प्रस्तुत संशोधन को स्वीकार कर लिया गया। इस अधिवेशन में अफ्रीका समूह ने कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण में समानता को लेकर वैश्विक संसदीय समर्थन जुटाने के लिए एक आपात प्रस्ताव पेश किया गया। इसे भी सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। सांसद ने बताया कि बीजू जनता दल के सांसद भर्तृहरि महताब के नेतृत्व में छह सदस्यीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल 26 नवंबर से एक दिसंबर 2021 तक स्पेन की यात्रा पर है। इसमें भारतीय प्रतिनिधिमंडल में डा. संजय जायसवाल, डा. सस्मित पात्रा, पूनम बेन व दीया कुमारी शामिल हैं। पलामू सांसद ने अधिवेशन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला को अपनी व पलामू संसदीय क्षेत्र की समस्त जनता की ओर से धन्यवाद व आभार व्यक्त किया है।

chat bot
आपका साथी