10 को पलामू आएंगे मुख्यमंत्री, तैयारी शुरू

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में होंगे शामिल परिसंपत्तियों का होगा वितरण आयुक्त ने की कीतैयार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:30 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:30 PM (IST)
10 को पलामू आएंगे मुख्यमंत्री, तैयारी शुरू
10 को पलामू आएंगे मुख्यमंत्री, तैयारी शुरू

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में होंगे शामिल, परिसंपत्तियों का होगा वितरण

आयुक्त ने की कीतैयारी की समीक्षा अधिकारियों को दिए निर्देश फोटो 01 डालपी 11

कैप्शन: कार्यक्रम तैयारी की समीक्षा करते आयुक्त

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 10 दिसंबर को पलामू में आयोजित होने वाले प्रमंडल स्तरीय आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में परिसंपतियों का वितरण शिविर लगाया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों के लाभार्थियों के बीच मुख्यमंत्री परिसंपतियों का वितरण करेंगे। कार्यक्रम की सफलता को लेकर बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त जटा शंकर चौधरी ने अपने कार्यालय वेश्म में प्रमंडलस्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की है। इसमें उन्होंने मेगा परिसंपत्ति वितरण शिविर के सफल आयोजन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रमंडल क्षेत्र के तीनों जिले पलामू, गढ़वा व लातेहार से संबंधित विभिन्न लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों व योजनाओं की परिसंपतियों के वितरण को आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया। कहा कि आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य आमजनमानस को सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देना व जागरूक करना है। कहा कि शिविर में विभिन्न विभागों का स्टाल लगाकर संबंधित संचातिल योजनाओं से लोगों को अच्छादित व जागरूक करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। आयुक्त ने बिरसा हरित ग्राम योजना, केसीसी, फूलो- झानो आर्शीवाद अभियान, नीलांबर-पीतांबर जल समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना आदि योजनाओं का लाभ जरूरतमंद व्यक्तियों को देने का निदेश दिया। बैठक में पलामू के डीआईजी राजकुमार लकड़ा, पलामू के उपायुक्त शशि रंजन, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा, गढ़वा के उपायुक्त राजेश कुमार पाठक, पलामू के उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज, लातेहार के उप विकास आयुक्त आलोक शिकारी कच्छप, आयुक्त के सचिव मतियस विजय टोप्पो समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी