हर स्तर पर एचआइवी पीड़ितों की पहचान करने की जरूरत

लीड------------ विश्व एड्स दिवस पर एएनएम स्कूल में कार्यशाला का आयोजन जागरूकता पर जोर फो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:00 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:00 PM (IST)
हर स्तर पर एचआइवी पीड़ितों की पहचान करने की जरूरत
हर स्तर पर एचआइवी पीड़ितों की पहचान करने की जरूरत

लीड------------

विश्व एड्स दिवस पर एएनएम स्कूल में कार्यशाला का आयोजन, जागरूकता पर जोर फोटो : 01 डालपी 01

कैप्शन : मेदिनीनगर स्थित एएनएम स्कूल में एड्स दिवस पर आयोजित कार्यशाला का दीप जलाकर उदघाटन करते दायें से तीसरे सिविल सर्जन डा अनिल कुमार सिंह। संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू ) : पलामू जिले में दो वर्षों के भीतर एचआइवी मरीजों की दर में गिरावट आई है। हालांकि जांच अन्य वर्षों की अपेक्षा ज्यादा की गई। लेकिन इससे खुश होने की जरूरत नहीं है। इसका कारण यह भी है कि विभाग उन लोगों तक पहुंच नहीं पा रहा है, जो पीड़ित हैं। उक्त बातें सिविल सर्जन डा. अनिल कुमार सिंह ने कही। वे बुधवार को विश्व एड्स दिवस पर एमआरएमसीएच स्थित एएनएम स्कूल में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति विधिक जागरूकता शिविर व फर्ज की परिलक्षित योजना के की ओर से आयोजित कार्यशाला में बोल रहे थे। इससे पूर्व सिविल सर्जन, विधिक जागरूकता के सचिव अरविद कश्यप, पूर्व आरडीडीएच डा. जान एफ केनेडी, डीपीएम दीपक कुमार व संतोष पांडेय आदि ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर इसका आगाज किया। विधिक जागरूकता के सचिव अरविद कश्यप ने एचआइवी एड्स प्रीवेंशन एंड कंट्रोल एक्ट के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी पीड़ित को अगर सहयोग चाहिए तो विधिक जागरूकता निशुल्क वकील व परामर्श प्रदान करेगा। सीएस ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से एचआइवी मरीजों को खोजने की जरूरत है। कहा कि अर्थ है कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। डा जान एफ केनेडी ने कहा कि शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने से कोरोना संक्रमण होता है। बावजूद लोग मास्क तक नहीं लगा रहे हैं। एचआईवी गले मिलने से साथ-साथ खाने-पीने से भी नहीं फैलता है। इसके बावजूद भी लोग एचआईवी पीड़ित मरीजों के साथ भेदभाव करते हैं। यह गंभीर विषय है। इसके लिए समाज को जागरूक करना होगा। परियोजना प्रबंधक आलोक सिंह ने कहा पिछले एक वर्ष में एक लाख 17 हजार कंडोम का वितरण किया गया है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक दीपक कुमार ने कहा कि ग्रामीण स्तर तक एचआइवी से जुड़ी योजनाओं को पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। आईसीटीसी काउंसलर चंदन प्रभाकर व अमित कुमार ने जिले भर के आंकड़े और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। अधिवक्ता संतोष पांडेय ने कहा कि विधिक जागरूकता के माध्यम से पीड़ितों को हर संभव मदद की जाएगी। मौके पर शहरी डीपीएम सुखराम बाबू, उदय प्रसाद, कृष्ण मोहन साहू, सरिता सिन्हा, रजिया आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी