यातायात नियमों का करें पालन नहीं तो रद होगा लाइसेंस

लीड--------------- जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपायुक्त ने दिए कई निर्देश फोटो 3

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 06:24 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 06:24 PM (IST)
यातायात नियमों का करें पालन नहीं तो रद होगा लाइसेंस
यातायात नियमों का करें पालन नहीं तो रद होगा लाइसेंस

लीड---------------

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपायुक्त ने दिए कई निर्देश

फोटो: 30 डालपी 08 कैप्शन: बैठक करते उपायुक्त

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू): जिले में यातायात नियमों का लगातार उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को चिन्हित कर उनके लाइसेंस रद करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। यह निर्देश उपायुक्त शशि रंजन ने दिया है। वे मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस क्रम में उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन से जिले में सड़क दुर्घटनाओं के आकड़ों की जानकारी ली। साथ ही जिले से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग व एसएच पर अवस्थित गड्ढों को अविलंब भरने को लेकर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने मेदिनीनगर-पांकी मुख्य पथ के निर्माण से संबंधित जानकारी ली। बताया गया कि निर्माण कार्य की टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण हो गयी है, जल्द ही कार्यादेश जारी कर दिया जाएगा। उपायुक्त ने ने सिविल सर्जन को जिले के एक्सीडेंट प्रोन एरिया में एंबुलेंस व नजदीकी अस्पताल की जानकारी उपलब्ध करवाने को लेकर निर्देशित किया। कहा कि दुर्घटना संभावित सुल्तानी घाटी व दुबियाखांड़ में एंबुलेंस उपलब्धता की विस्तृत जानकारी व उस स्थान से नजदीक अस्पताल व उसकी दूरी को अंकित किया जाना चाहिए। ताकि आवश्यकता पड़ने पर लोगों को इससे मदद मिल सके। उन्होंने उत्पाद अधीक्षक को एनएच व एसएच के नजदीक ढाबों का निरंतर रूप से निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया। बैठक में डीडीसी मेघा भारद्वाज, नगर आयुक्त समीरा एस, उत्पाद अधीक्षक विमला लकड़ा, सिविल सर्जन डा. अनिल कुमार सिंह, जिला खनन पदाधिकारी आनंद, सड़क सुरक्षा मैनेजर विनीत कुमार, आईटी सहायक डब्लू, राष्ट्रीय राज्य मार्ग, निर्माण विभाग व न्यू इंडिया बीमा कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बाक्स: जिले में तीन माह में 30 की सड़क दुर्घटना में मौत

मेदिनीनगर : जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन ने बताया कि अगस्त से लेकर अक्टूबर तक जिले में कुल 50 सड़क दुर्घटना हुई है। इसमें 30 लोगों की मृत्यु हुई है, वहीं 62 लोग घायल हैं। उपायुक्त ने जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने पर चर्चा करते हुए हिट एंड रन मामलों की भी समीक्षा की। बताया गया कि हिट एंड रन के तीन मामलों को निष्पादन के लिए बीमा कंपनी को अग्रसारित कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी